Koderma : एक तरफ समाज का बहुसंख्य तबका नववर्ष का जश्न पिकनिक मनाकर करते हैं. वहीं दूसरी ओर कुछ लोग नववर्ष की शुरुआत पूजा-पाठ और भजनों से करते हैं. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धुहवा बाबा योग शिविर संस्थान के तत्वावधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पुजारी बालेश्वर चंद्रवंशी और राजेन्द्र पासवान बाबा की आराधना में भक्ति गीत गाये. मौके पर मौजूद लोगों ने पूजा-पाठ के बाद एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दी और गांव के मनोरम परिवेश के बीच सैर कर एक साथ बैठ लजीज व्यंजनों का भी लुफ्त उठाए. भक्ति कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रोफेसर बीरेंद्र प्रसाद यादव, बहादुर यादव, गिरधारी साव, सुखदेव साव, प्रमोद यादव, किशुन दास, बीरेंद्र दास, महेश दास, दिनेश यादव, महेंद्र यादव, नीरज चंद्रवंशी, हीरालाल दास, राजेश चंद्रवंशी, पवन चंद्रवंशी, जयदीप चंद्रवंशी, राहुल कुमार, महेश राम, मनोज कुमार, त्रिलोकी यादव, देव चंद्रवंशी, पार्वती देवी, सरस्वती देवी, आरती देवी, शांति देवी, मीना देवी, गीता देवी, रीना देवी, मंजू देवी, आरती देवी, सकुना देवी समेत कई उपस्थित रहे. भंडारा का भी वितरण किया गया. कार्यक्रम के सफल आयोजक में बाराटोला, करमा, तिलेतांड, इंदरवा बस्ती के ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा. बता दें कि विगत 12 वर्षों से धुहवा बाबा योग शिविर संस्थान के द्वारा एक जनवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : गोड्डा">https://lagatar.in/godda-female-reproductive-organs-found-inside-boys-body-surgically-removed/">गोड्डा
: लड़के के शरीर में मिले महिला प्रजनन अंग, ऑपरेशन कर हटाया गया [wpse_comments_template]
भगवान की आराधना कर मनाया नये साल का जश्न

Leave a Comment