Dhanbad : बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत का जश्न झारखंड तक पहुंच चुका है. चुनाव परिणाम आते ही धनबाद में भाजपा, जदयू व लोजपा (आर) के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मिलकर जीत का उत्सव मनाया. रणधीर वर्मा चौक पर ढोल-नगाड़ों की थाप पर कार्यकर्ता खूब थिरके. आतिशबाजी से आसमान चमक उठा. कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया. भाजपा विधायक राज सिन्हा ने कहा कि बिहार की जनता ने एक बार फिर विकास, सुशासन और स्थिर सरकार को चुना है. बिहार ने बता दिया कि वह फिर से जंगलराज नहीं देखना चाहता.
https://lagatar.in/mundari-language-of-jharkhand-gets-a-global-platform
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को सीएम चेहरा बनाकर महागठबंधन जनता को भ्रमित नहीं कर सका. राहुल गांधी के बयानों को भी जनता ने पूरी तरह नकार दिया. वहीं, जदयू जिला अध्यक्ष पिंटू सिंह ने कहा कि यह जीत नीतीश कुमार के सुशासन, विकास और महिलाओं के सम्मान की जीत है. बिहार ने साबित कर दिया कि काम और कानून का राज ही असली मुद्दा है. बिहार ने एक बार फिर नीतीश कुमार और एनडीए पर अपना भरोसा जताया है. अब वक्त है कि हम झारखंड में भी संगठन को मजबूत करें और यहां भी विकासोन्मुख सरकार बनाने की दिशा में कदम बढ़ाएं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.


Leave a Comment