Ramgarh : बिहार में एनडीए की शानदार जीत पर गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कार्यकर्ताओं के साथ जश्न मनाया. सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने रामगढ़ के सरस्वती बगीचा में लड्डू बांटे और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में आजसू कार्यकर्ता मौजूद रहे.
चंद्रप्रकाश ने कहा कि बिहार की जीत ऐतिहासिक है. बिहार की जनता ने विकास, सुशासन और राष्ट्रवादी विचारधारा पर अपना भरोसा जताया है. यह जीत जन-जन के विश्वास की जीत है. विपक्ष की नकारात्मक राजनीति का जनता ने करारा जवाब दिया है. सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की नई ऊंचाइयां छू रहा है. बिहार का यह जनादेश उसी विश्वास की दोबारा पुष्टि करता है. मौके पर आजसू नेता अमृतलाल मुंडा, समाजसेवी जगदीश महतो, विक्की चौधरी, तापस पोद्दार, अजय बंगाली सहित अन्य मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment