Dhanbad : रंगदारी, धमकी, फिरौती वसूली जैसे गंभीर मामलों में वांछित धनाबाद का कुख्यात प्रिंस खान का गुर्गा सैफ अब्बास नकवी उर्फ सैफी एक बार फिर पुलिस कार्रवाई की जद में आ गया है. कोर्ट के आदेश पर बैंक मोड़ थाना पुलिस ने शुक्रवार को वासेपुर स्थित उसके बंद आवास की कुर्की-जप्ती की. मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में की गई इस कार्रवाई के दौरान इलाके में सुरक्षा को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थे. कुर्की में पुलिस ने घर से कुर्सी, पलंग, बक्सा, बिछावन सहित अन्य घरेलू सामान जब्त किये हैं.
सैफी पर वर्ष 2022–23 के दौरान कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने इससे पहले उसके खिलाफ इश्तेहार जारी कर अदालत में हाजिर होने का आदेश दिया था. उसके अदालत में पेश नहीं होने पर पुलिस के कुर्की-जप्ती की कार्रवाई करनी पड़ी. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि प्रिंस खान गैंग से जुड़े फरार अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान आगे भी जारी रहेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment