Search

झारखंड की शिक्षा व्यवस्था में हो रहा सकारात्मक बदलाव: मुख्यमंत्री

Ranchi : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि राज्य की शिक्षा व्यवस्था में निरंतर सकारात्मक बदलाव हो रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार की छात्रवृत्ति योजनाओं से विद्यार्थियों को आर्थिक मदद मिल रही है, जिससे उनकी शिक्षा में कोई बाधा नहीं आ रही है.

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने 80 सरकारी विद्यालयों को सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के रूप में अपग्रेड किया है, जहां निजी विद्यालयों के तर्ज पर गरीब-जरूरतमंद परिवार के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराई जा रही है.

 

बाल दिवस पर यूनिसेफ के पूर्व बाल पत्रकारों से संवाद


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बाल दिवस के अवसर पर यूनिसेफ के पूर्व बाल पत्रकारों और युवाओं से संवाद किया. उन्होंने कहा कि सरकार ने शिक्षा व्यवस्था में एक सकारात्मक बदलाव लाने का कार्य किया है, जिससे गरीब-जरूरतमंद परिवार के बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं.

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी बाल पत्रकारों एवं युवाओं से बातें कर मुझे बहुत अच्छा लगता है. मैं पुनः अपनी ओर से आप सभी को बाल दिवस एवं झारखंड स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देता हूं. मुख्यमंत्री ने यूनिसेफ झारखंड द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की.

 

योजनाओं से मिल रहे लाभ की जानकारी से मुख्यमंत्री को अवगत कराया


इस कार्यक्रम में शामिल यूनिसेफ के पूर्व बाल पत्रकारों एवं झारखंड के केजीबीवी (कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय) एवं जेबीएवी (झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय) की बालिकाओं ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि कैसे महिला एवं बाल विकास से संबंधित योजनाओं एवं नीतियों, जैसे कि मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, समर अभियान, ज्ञान सेतु, गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना, सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, मुख्यमंत्री सारथी योजना, एमएचएम लैब्स, मध्याह्न भोजन  में अंडे का शामिल करना, इको क्लब, क्लीन एंड ग्रीन कैंपस और स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार जैसी योजनाओं ने उनके लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और समग्र विकास को सुनिश्चित करने और अवसरों के द्वार खोलने में अहम भूमिका अदा की. 

 

राज्य सरकार के कार्य की सराहना


यूनिसेफ झारखंड की प्रमुख, डॉ. कनिनिका मित्रा ने मुख्यमंत्री को झारखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर उन्हें बधाई दी तथा बच्चों एवं युवाओं के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की उपस्थिति यह दर्शाती है कि झारखंड के प्रत्येक बच्चे को आगे बढ़ने का अवसर देने हेतु राज्य सरकार कितनी सजग और प्रतिबद्ध है. यहां उपस्थित युवा झारखंड सरकार द्वारा इनके विकास हेतु किए गए निवेश का जीवंत परिणाम हैं और ये राज्य के विकास के उत्कृष्ट मानदंड भी हैं.



 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp