Ranchi : झारखंड राज्य चॉकबॉल संघ ने 18 से 19 नवंबर 2025 को कटक, उड़ीसा में होने वाली द्वितीय पूर्वी क्षेत्रीय राष्ट्रीय (ईस्ट ज़ोन) चॉकबॉल प्रतियोगिता के लिए महिला और पुरुष टीमों की घोषणा कर दी है. यह प्रतियोगिता जवाहरलाल नेहरू इनडोर स्टेडियम में आयोजित होगी. दोनों टीमें 16 नवंबर को हटिया रेलवे स्टेशन से कटक के लिए रवाना होंगी.
महिला टीम की कप्तान अमीका कुमारी होंगी. टीम में अंकिता कुमारी, आशा कुमारी, सिमरन कुमारी, जूही कुमारी, रागिनी कुमारी और बिन्नी कुमारी शामिल हैं, जो जयपाल सिंह स्टेडियम ट्रेनिंग सेंटर, रांची से हैं. इनके अलावा नेहा कुमारी और संगीता कुमारी (कस्तूरबा गांधी स्कूल) तथा अंजू कुमारी को चुना गया है. टीम की कोच ब्रजेश गुप्ता होंगी.
पुरुष टीम की कमान अंदीप कुमार के हाथ में होगी. इनके साथ प्रियांशु जोन तिर्की और राहुल राज (जयपाल सिंह स्टेडियम ट्रेनिंग सेंटर, रांची) टीम में शामिल हैं. वहीं, दिलीप कुमार गोप, कुलदीप अहीर, ज्योति प्रकाश महतो, खुदीराम अहीर और नामबेंदु कुमार महतो, जो सिल्ली रांची से हैं, टीम का हिस्सा हैं. पुरुष टीम के कोच संजीव कुमार महतो हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment