Lagatar desk : टीवी का लोकप्रिय रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 3' 22 नवंबर, 2025 से कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा. इसके शुरू होने से पहले ही शो के कई प्रोमो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. इनमें करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की केमेस्ट्री के साथ-साथ ईशा मालवीय और एल्विश यादव की मज़ेदार नोक-झोंक भी देखने को मिल रही है.
'लाफ्टर शेफ्स' का प्रोमो
'लाफ्टर शेफ्स' एक अनोखा शो है जो कुकिंग और कॉमेडी का बेहतरीन मिश्रण पेश करता है. सीजन 2 में करण कुंद्रा और एल्विश यादव विजेता बने थे, जिसके बाद फैंस बेसब्री से तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे थे. अब इस सीजन की शूटिंग शुरू हो चुकी है और सोशल मीडिया पर इसके झलकियां पहले ही वायरल हो रही हैं.
एक वीडियो में करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के बीच मज़ेदार बातचीत देखी जा सकती है, जहां तेजस्वी अपने बॉयफ्रेंड को नखरे दिखाती हैं. वहीं, दूसरी क्लिप में एल्विश यादव और ईशा मालवीय की जलेबी बनाते हुए झड़प भी दिखाई दे रही है.
'लाफ्टर शेफ्स 3' के कंटेस्टेंट्स
इस सीजन में अली गोनी, कृष्णा अभिषेक-कश्मीरा शाह, एल्विश यादव, अभिषेक कुमार-समर्थ जुरेल, जन्नत ज़ुबैर और करण कुंद्रा जैसे पुराने कंटेस्टेंट्स के साथ नए चेहरे जैसे तेजस्वी प्रकाश, विवियन डीसेना, ईशा सिंह, ईशा मालवीय और गुरमीत चौधरी-देबिना बनर्जी शामिल हैं.
शो की शुरुआत और समय
'लाफ्टर शेफ्स सीजन 3', 'पति पत्नी और पंगा' शो की जगह लेगा. 'पति पत्नी और पंगा' का आखिरी एपिसोड 16 नवंबर को प्रसारित होगा और 22 नवंबर, 2025 से 'लाफ्टर शेफ्स 3' हर वीकेंड रात 9 से 9:30 बजे कलर्स टीवी पर दिखाई देगा. प्रीमियर के बाद यह शो ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर भी स्ट्रीम होगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment