Lagatar desk : ओडिशा के कटक में गुरुवार रात सिंगर श्रेया घोषाल के लाइव कॉन्सर्ट के दौरान भीड़ अचानक बेकाबू हो गई. बाली यात्रा के आखिरी दिन आयोजित इस कार्यक्रम में हजारों दर्शक शामिल हुए थे.
स्टेज के पास धक्का-मुक्की, भीड़ नियंत्रण
जैसे ही श्रेया घोषाल ने स्टेज पर आकर परफॉर्मन्स की शुरुआत की, दर्शकों में उत्साह इतना बढ़ गया कि स्टेज के सामने धक्का-मुक्की शुरू हो गई.कुछ ही मिनटों में स्थिति संभालना मुश्किल हो गया और वहां भगदड़ जैसा माहौल बन गया.
कई लोग एक-दूसरे पर गिर पड़े
दो लोग बेहोश होकर जमीन पर गिर गए मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बेहोश लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल दोनों का इलाज जारी है और कोई गंभीर अनहोनी नहीं हुई.
अधिकारी पहुंचे, भीड़ को किया कंट्रोल
हादसे की खबर मिलते ही अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (ACP) और कई वरिष्ठ अधिकारी तुरंत कॉन्सर्ट स्थल पर पहुंचे.उन्होंने स्टेज के आसपास सुरक्षा बढ़ाई और भीड़ को नियंत्रित करते हुए इवेंट को सुरक्षित तरीके से जारी रखा.
क्या है बाली यात्रा
बाली यात्रा ओडिशा का एक बड़ा और ऐतिहासिक त्योहार है, जिसमें राज्य की समुद्री परंपरा और व्यापारिक इतिहास का जश्न मनाया जाता है.इसकी शुरूआत 5 नवंबर से हुआ और समापन 13 नवंबर को हुआ
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment