Ranchi : कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन (KIO) और स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखंड (SKAJ) के संयुक्त आयोजन में आज रामगढ़ जिले में दो दिवसीय रेफरी, जज और कोच सेमिनार की शुरुआत हुई. इस कार्यक्रम में परीक्षा भी आयोजित की जाएगी.सेमिनार में प्रतिभागियों को वर्ल्ड कराटे फेडरेशन (WKF) के नए नियमों की जानकारी दी जा रही है. कल KIO के तहत रेफरी, जज और कोच की परीक्षा ली जाएगी.
सेमिनार का संचालन हांशी प्रेमजीत सेन, चेयरमैन रेफरी आयोग (KIO) और WKF रेफरी द्वारा किया जा रहा है. झारखंड के विभिन्न जिलों से कराटे प्रशिक्षक, निर्णायक और रेफरी इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं.यह आयोजन SKAJ के अध्यक्ष मानस सिन्हा और सचिव सेंसाई हेजाज़ असदक के मार्गदर्शन में शुरू हुआ. सेमिनार की शुरुआत वर्ल्ड कराटे फेडरेशन के कुमिते नियमों की जानकारी से हुई.
इस कार्यक्रम की मेजबानी रामगढ़ जिला कराटे डो संघ कर रहा है. मौके पर संघ के अध्यक्ष नरेन्द्र सिन्हा, सचिव शिहान शशि पांडेय, कोषाध्यक्ष उदय कुमार, शिहान रंजीत मेहता और सेंसाई संजय सोनकर उपस्थित थे.
SKAJ के अध्यक्ष हांशी मानस सिन्हा और सचिव सेंसाई हेजाज़ असदक ने KIO के अध्यक्ष हांशी भारत शर्मा और महासचिव क्योशी संजीव कुमार जांगड़ा का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने यह जिम्मेदारी झारखंड को सौंपी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment