Search

अबू धाबी में 16 दिसंबर को होगी आईपीएल मिनी नीलामी

New Delhi : आईपीएल 2026 ऑक्शन का आयोजन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होगा. यह लगातार तीसरा साल होगा जब आईपीएल नीलामी विदेश में आयोजित की जा रही है. साल 2024 में दुबई में नीलामी पहली बार विदेश में आयोजित की गई थी. 

 

2025 सीजन के लिए दो दिवसीय मेगा नीलामी नवंबर 2024 में जेद्दा में आयोजित की गई थी. खिलाड़ियों की मंडी में कई प्लेयर्स मालामाल होंगे तो कइयों को मायूसी हाथ लगेगी.

 

ईएसपीएन क्रिक इंफो की रिपोर्ट के मुताबिक हर बार की तरह जैसे मिनी ऑक्शन का आयोजन एक दिन के लिए होता है, ठीक इसी प्रकार इस बार भी मिनी निलामी एक दिन की होगी.

 

सभी 10 फ्रेंचाइजी को सबसे पहले 15 नवंबर को दोपहर 3 बजे तक उन खिलाड़ियों की सूची तैयार करनी होगी जिन्हें वे अपनी 2025 की टीम से रिलीज और रिटेन करना चाहते हैं.

 

इसके बाद, उन्हें शॉर्टलिस्ट करने के लिए खिलाड़ियों का एक रजिस्टर्ड लिस्ट भेजी जाएगी. फिर आईपीएल द्वारा नीलामी पूल को अंतिम रूप देने के लिए उस लंबी सूची में से छंटनी की जाएगी.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp