New Delhi : कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने न्यूजीलैंड के क्रिकेट लीजेंड टिम साउदी को इंडियन प्रीमियर लीग 2026 सीजन के लिए टीम का बॉलिंग कोच नियुक्त किया है. साउदी ने सबसे ज्यादा बार टूर्नामेंट जीतने वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के लिए खेला.
अपने करियर के आखिर में वो कोलकाता नाइटराइडर्स टीम का हिस्सा रहे. फ्रेंचाइजी के साथ बतौर खिलाड़ी खेले इस खिलाड़ी को अब KKR के कोचिंग स्टाफ टीम में जोड़ा गया है.
अपनी पीढ़ी के सबसे सफल तेज गेंदबाजों में से एक टिम साउदी ने 15 से अधिक सालों तक न्यूजीलैंड क्रिकेट का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं. उन्होंने अपने देश का 100 से अधिक टेस्ट मैचों, 150 से अधिक वनडे और 120 से अधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में प्रतिनिधित्व किया है, और विभिन्न प्रारूपों में 700 से अधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए हैं.
अपनी स्विंग, सटीकता और नेतृत्व के लिए प्रसिद्ध, उन्होंने न्यूजीलैंड को कई प्रारूपों में कप्तानी की और 2019 आईसीसी वर्ल्ड कप अभियान और 2021 आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.


Leave a Comment