Search

फिल्म 'कुबेर' पर चली सेंसर की कैंची, 14 मिनट का सीन कट

Lagatar desk : रश्मिका मंदाना, धनुष और नागार्जुन सटारर फिल्म कुबेर' रिलीज को तैयार है.जो 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. रिलीज के पहले फिल्म पर सेंसर बोर्ड ने कैंची चला दी है. फिल्म के एक या दो सीन में कटौती नहीं हुई है, बल्कि पूरे 19 सीन काटे हटाए गए हैं

 

 

इतना कम हुआ फिल्म का रनटाइम


फिल्म 'कुबेर' रिलीज से पहले जबर्दस्त चर्चा में हैं. बीते दिनों इसका ट्रेलर रिलीज हुआ और इसे भी अच्छा रेस्पॉन्स मिला है. इस फिल्म को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा इसके रनटाइम को लेकर है, जो करीब सवा तीन घंटे है. रिपोर्ट के अनुसार सीबीएफसी ने कथित तौर पर फिल्म में 19 कट लगाए जाने की मांग की है. मतलब फिल्म के ऑरिजनल वर्जन से करीब 14 मिनट का रनटाइम कम किया गया है

 

ये सितारे भी निभा रहे अहम भूमिकाएं


इस फिल्म में जिम सर्भ, दिलीप ताहिल और सयाजी शिंदे जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म 'कुबेर' का निर्माण श्री वेंकटेश्वर सिनेमा एलएलपी और एमिगोस क्रिएशंस प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले सुनील नारंग और पुष्कर राम मोहन राव ने किया है. संगीत देवी श्री प्रसाद ने तैयार किया है. यह फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp