Search

कोयला कारोबारी बिपिन मिश्रा पर फायरिंग केस में छह के खिलाफ चार्जशीट

Ranchi: कोयला कारोबारी विपिन मिश्रा पर फायरिंग करने के केस में रांची पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. पुलिस ने शूटर अविनाश कुमार ठाकुर समेत 6 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. चार्जशीट में विशाल मुंडा, करण कुमार उरांव, अविनाश कुमार ठाकुर उर्फ सिल्लू, शोभित सिंह उर्फ मकसूदन, प्रेम पांडेय उर्फ प्रेम प्रकाश पांडेय का नाम शामिल है. 


सभी आरोपियों पर हत्या की नीयत से जानलेवा हमला करने, आपराधिक साजिश रचने एवं आर्म्स एक्ट के अलावा 8 अलग-अलग धाराओं में चार्जशीट दाखिल की गई है. बिपिन मिश्रा पर हमले की घटना को 7 मार्च 2025 को अंजाम दिया गया था.

 
घटना के दिन वह सुबह अपने आवास ग्रीन पार्क से अपने ऑफिस जाने के लिए निकले थे. ऑफिस जाने के क्रम मे तीन बाइक सवार शूटरों ने फायरिंग की थी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी मौके से फरार हो गए थे.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp