Search

बिहार विधानसभा का शताब्दी वर्ष: समारोह में आएंगे राष्ट्रपति, पीएम मोदी को भी न्यौता

Patna: बिहार विधानसभा का शताब्दी वर्ष समारोह 7 फरवरी से मनाया जा रहा है. इसके बाद इस समारोह के तहत 1 साल तक कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. विधानसभा भवन तैयार होने के बाद 7 फरवरी 1921 को पहली बैठक हुई थी. पिछले 100 साल में विधानसभा में कई बड़े प्रस्ताव आये हैं. कई महत्वपूर्ण विधेयक पास कराये गए.

उपलब्धियों से भरा रहा सौ साल

बिहार विधानसभा का 100 साल उपलब्धियों भरा रहा. अब उसे फिर से एक बार याद करने की कोशिश शताब्दी वर्ष समारोह के जरिये की जा रही है. एक साल के कार्यक्रम के माध्यम से शताब्दी वर्ष समारोह को यादगार बनाया जा रहा है. फिलहाल मुख्य समारोह की तिथि की जानकारी अभी नहीं मिल पायी है. इसे भी पढ़ें-मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-railway-station-second-fob-guard-also-mounted-block-taken-on-two-lines-for-four-and-a-half-hours/">मनोहरपुर

रेलवे स्टेशन: एफओबी का दूसरा गार्डर भी चढ़ा, साढ़े चार घंटे दो लाइन पर लिया गया ब्लॉक
बताते चलें कि कोरोना काल के कारण बिहार विधानसभा का शताब्दी वर्ष समारोह भव्य तरीके से नहीं मनाया जा सका था. अब कोरोना के मामले धीरे धीरे कम हुए हैं. ऐसे में सरकार शताब्दी वर्ष समारोह को यादगार बनाने में जुट गई है.

समापन समारोह में आएंगे राष्ट्रपति, पीएम को भी न्यौता

बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा दिल्ली में हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा का शताब्दी वर्ष चल रहा है. शताब्दी वर्ष के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा. जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आएंगे. राष्ट्रपति विधायकों को संबोधित करेंगे, उनका मार्गदर्शन करेंगे. सिन्हा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को भी कार्यक्रम में आने के लिए निमंत्रण देंगे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पीएम के मार्गदर्शन में बिहार का तेजी से विकास हो रहा है. इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर">https://lagatar.in/price-of-dry-fruits-increased-by-rs-100-to-300-in-jamshedpur-market/">जमशेदपुर

के बाजार में ड्राइ फ्रूट की कीमतों में 100 से 300 रुपए तक की बढ़ोतरी
[wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp