Search

आजसू का केंद्रीय अधिवेशन मोरहाबादी में 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक : देवशरण भगत

Ranchi : आजसू पार्टी का तीन दिवसीय केंद्रीय अधिवेशन 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चलेगा. अधिवेशन मोरहाबादी मैदान में होगा. इसमें राज्य भर से आजसू के कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल होंगे. आजसू के प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सम्मेलन राज्य की आम राय को एकमत करने की तैयारी है. इसके लिए प्रदेश के सभी पंचायत, गांव, टोला, मोहल्ला, शहर के हर साधारण व्यक्ति अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके, ऐसी व्यवस्था की गई है. सम्मेलन को एक कॉमन प्लेटफार्म बनाने की तैयारी है, जहां सभी लोग शामिल होकर अपने विचार रखें और हम उनके विचारों को संग्रहित कर पाएं. महाधिवेशन में भाग लेने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गयी है. आम जनता भी इस महाधिवेशन में रजिस्ट्रेशन करवा कर जुड़ सकती है. महाधिवेशन में अधिक से अधिक लोग जुट पाएं, इसके लिए आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर पंजीकरण को आसान बनाया जाएगा.

राज्य हित में अपने विचारों को रखने के लिए आमंत्रित करेंगे

उन्होंने कहा कि राज्य के सभी राष्ट्रीय, क्षेत्रीय दलों को महाधिवेशन में शामिल होने और राज्य के हित में अपने विचारों को रखने के लिए आमंत्रित करेंगे. इस सम्मेलन में सभी पंचायत व नगर निकाय स्तरीय जनप्रतिनिधि, शिक्षकों, समाजसेवी, बुद्धिजीवी, प्रोफेसनल्स, व्यवसायियों को भी भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा.

महाधिवेशन के संचालन के लिए समितियां 

महाधिवेशन के पहले और दूसरे दिन 5 हज़ार से ज्यादा डेलीगेट्स और तीसरे दिन एक लाख से अधिक लोग आएंगे. हरेक 32 हजार गांव से भागीदारी सुनिश्चित करवाएंगे. 81 विधानसभा में इसकी तैयारी को लेकर बैठक आयोजित किया जाएगा. महाधिवेशन के सफल संचालन के लिए विभिन्न समितियां बनाई गई है. सभी जिला से केंद्रीय समिति के सदस्य के नाम जिला अध्यक्षों के द्वारा मंगवाए गए हैं. इसे भी पढ़ें रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-after-satyanarayan-aggarwals-eye-donation-161-eye-transplants-in-kashyap-memorial-eye-bank/">रांचीः

सत्यनारायण अग्रवाल के नेत्रदान के बाद कश्यप मेमोरियल आई बैंक में 161 नेत्र प्रत्यारोपण 
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp