Hazaribagh: कांग्रेस ने गुरुवार को पुतला दहन कार्यक्रम किया. जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ता अन्नदा चौक पर जुटे और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला दहन किया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ईडी के जरिए कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ उत्पीड़नात्मक कार्रवाई कर रही है. विपक्ष की आवाज को कुचलने के लिए उनके साथ राहुल गांधी को परेशान किया जा रहा है. युवा अध्यक्ष प्रकाश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार जिस प्रकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है, वह ठीक नहीं है. सरकार विपक्ष को दबाने और कुचलने की कोशिश कर रही है. गांधी परिवार के बलिदान से पूरी दुनिया वाकिफ है. उन्होंने देश की आजादी के लिए अहम योगदान दिया है. नोटिस जारी कर पूछताछ करने से साफ पता चलता है कि अब केंद्रीय एजेंसियां भाजपा की विंग बन गई है और भाजपा के लिए काम कर रही है. केंद्र सरकार के इशारे पर दिल्ली पुलिस कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी व उनके साथ सम्मानित सांसदों के साथ दुर्व्यवहार किया गया, जिसकी जितनी निंदा की जाय कम होगी. पूर्व अध्यक्ष शैलेन्द्र यादव ने कहा कि जब राहुल गांधी लोकतांत्रिक एवं शांतिपूर्ण तरीके से सत्याग्रह कर रहे थे. तब मोदी एवं शाह के इशारे पर दिल्ली पुलिस ने उनके साथ बदसलूकी की और गिरफ्तार किया. यह केंद्र सरकार की संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है. बरकट्ठा विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि मोदी बेनकाब हो चुके हैं. वे राहुल गांधी को गिरफ्तार कर आम जनता की आवाज को दबाना चाहते हैं. लेकिन राहुल गांधी चुप रहने वाले नहीं हैं. इस तानाशाही का अंत सत्य ही करेगा. इसे भी पढ़ें- शिक्षक">https://lagatar.in/ssc-recruitment-scam-cm-mamta-banerjee-took-action-on-partha-chatterjee-removed-from-the-post-of-minister/">शिक्षक
भर्ती घोटाला : सीएम ममता बनर्जी ने पार्थ चटर्जी पर एक्शन लिया, मंत्री पद से हटाया मौके पर युवा कांग्रेस के जिला महासचिव रवि सिंह, साबिर अली, सदर विधानसभा अध्यक्ष सोनू कुमार, उपाध्यक्ष गालिब, बरकट्ठा विधानसभा के शुभम जायसवाल, अजय वर्मा, शुभम शर्मा, सोशल मीडिया जिला संयोजक खालिद मोहम्मद, पिन्टू कुमार, धनंजय सिंह, रिशु चंद्रवंशी, सूर्य प्रताप राजा, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अर्जुन जायसवाल, वरिष्ठ कांग्रेसी विजय यादव, अजय गुप्ता, संजय गुप्ता, उदय पांडेय, जवाहर लाल सिन्हा, मिथलेश दूबे, विनोद सिंह, रविंद्र प्रताप सिंह, उपेंद्र राय, भैया असीम कुमार, जय प्रकाश यादव, अमृतेश, रोहन ठाकुर, मनोज भगत, कृष्णा प्रसाद, रंजीत यादव, विनोद यादव, संजय तिवारी, राम सेवक सोनी, रोहन ठाकुरऔर प्रदीप मंडल मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- पश्चिम">https://lagatar.in/west-bengal-mamta-in-crisis-due-to-arrest-of-minister-partha-chatterjee-recovery-of-crores-voices-of-differences-emerged-in-tmc/">पश्चिम
बंगाल : मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी, करोड़ों की बरामदगी से ममता संकट में, TMC में मतभेद के स्वर उभरे, पार्थ को हटाने की मांग [wpse_comments_template]
केंद्र सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है : प्रकाश यादव

Leave a Comment