Hazaribagh: शहर में लगी धारा 144 और जिला प्रशासन की ओर से अनुमति नहीं मिलने के कारण शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के 91वां शहादत दिवस पर CPI और सीपीएम की प्रस्तावित विरोध मार्च और सभा नहीं हुई. दोनों दलों ने साधारण तरीके से धरना स्थल पर भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव का शहादत दिवस मनाया. वक्ताओं ने कहा कि 8 अप्रैल 1929 को अंग्रेजों द्वारा असेंबली में दो जनविरोधी कानून पब्लिक सेफ्टी बिल और ट्रेड डिस्प्यूट बिल लाकर पास करवाना था. दोनों कानूनों के विरोध में भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त ने असेंबली में खाली स्थान पर बम फेंककर पर्चा बांटते हुए दोनों कानूनों का विरोध किया था. उन्होंने कहा कि वर्तमान में मोदी सरकार द्वारा 29 श्रम कानूनों को समाप्त कर 4 लेबर कोड बनाया गया है. यह जो चार लेबर कोड बनाया गया है, वह अंग्रेजों द्वारा बनाये गये ट्रेड डिस्प्यूट बिल से भी खतरनाक है. यह कोड लागू हो जाने के बाद आठ की बजाय 12 घंटे का कार्य दिवस होगा. मजदूरों की कल्याणकारी योजनाएं समाप्त कर दी जाएंगी. बर्खास्तगी के बाद न्यायालय जाने का अधिकार जो मजदूरों का था, उसे भी समाप्त कर दिया गया है. वेतन और भत्ते भी कंपनियों के जिम्मे रहेगा. इसमें सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं होगा. इसे भी पढ़ें- टीएमसी">https://lagatar.in/tmc-mp-mahua-moitra-said-bjp-has-made-parliament-a-colosseum-pm-modi-enters-like-a-gladiator/">टीएमसी
सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा, भाजपा ने संसद को Colosseum बना दिया, ग्लेडिएटर की तरह प्रवेश करते हैं पीएम मोदी कहा कि इसी के परिपेक्ष में देश में 28 और 29 मार्च 2022 को देश के 22 से अधिक मजदूर, कर्मचारी संघ और फेडरेशन ने मिलकर अखिल भारतीय हड़ताल का आह्वान किया है. यह हड़ताल देश की आर्थिक गुलामी से आजादी दिलाने का हड़ताल है. शहादत दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता सीपीआई के प्रवील मेहता और संचालन सीपीएम के गणेश कुमार सीटू ने किया. इस अवसर पर महेंद्र राम, ईश्वर महतो, स्वदेशी पासवान, तपेश्वर राम, सत्येंद्र प्रजापति, राजेश राम, अर्जुन राम, विजय मिश्रा, शौकत अनवर, बालेश्वर प्रसाद मेहता, निजाम अंसारी, विपिन कुमार सिन्हा, लक्ष्मी नारायण सिंह, शंकर प्रसाद गुप्ता, तपेश्वर प्रसाद मेहता और नारायण प्रजापति के अलावा कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- हीरो">https://lagatar.in/income-tax-raid-on-hero-motocorp-chairman-pawan-munjal-accused-of-showing-bogus-expenses/">हीरो
मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड, बोगस खर्च दिखाने का आरोप [wpse_comments_template]
अंग्रेजों के ट्रेड डिस्प्यूट बिल से भी खतरनाक है केंद्र सरकार का लेबर कोड : CPI

Leave a Comment