Search

केंद्रीय नेतृत्व को अब भी बाबूलाल पर भरोसा, दिया फ्री हैंड

Ranchi : भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने एक बार फिर से बाबूलाल मरांडी पर भरोसा जताया है. उन्हें फ्री हैंड दिया है. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और असम के हिमंत बिस्व शर्मा सरमा ने यह स्पष्ट कर दिया कि बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में पूरी टीम काम करेगी. मैं और हिमंत जी और हम इस टीम को सहयोग करने आए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि कार्यकर्ताओं में जो मैंने आत्मविश्वास देखा. विजय का जो संकल्प देखा उसके कारण हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि झारखंड में इस बार भारतीय जनता पार्टी अपनी सरकार बनाएंगी. झारखंड का प्रदर्शन बहुत बेहतर रहा है. भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का बूथ स्तर पर जहां पर हमने बूथ जीते हैं. वहां अभिनंदन का कार्यक्रम किया जाएगा. हालांकि विधानसभा चुनाव के बाद ही पता लगेगा कि झारखंड की सियासत में बाबूलाल कितने प्रासंगिक और धारदार लीडर साबित हो रहे हैं. इसे भी पढ़ें - केंद्रीय">https://lagatar.in/union-minister-shivraj-singh-chauhan-said-will-form-a-government-of-good-governance-in-jharkhand/">केंद्रीय

मंत्री शिवराज सिंह चौहान बोले- झारखंड में बनाएंगे सुशासन की सरकार

सियासी पिच पर टीम की कप्तानी करेंगे बाबूलाल

यह बात भी साफ हो गई है कि विधानसभा चुनाव के लिए सियासी पिच पर भाजपा की कप्तानी बाबूलाल मरांडी ही करेंगे. विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने इस पर मुहर भी लगा दी है. अब भी भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को बाबूलाल मरांडी जैसे ट्राइबल चेहरे पर भरोसा है. वहीं केंद्रीय नेतृत्व में प्रदेश भाजपा में गुटबाजी से भी इंकार किया है. हिमंत बिस्वा सरमा ने ऐसी बातों को मीडिया के सामने सिरे से खारिज किया. कहा कि विपरीत परिस्थिति के बावजूद एनडीए ने यहां 14 में से 9 सीटें जीती हैं. कहा कि इस लोकसभा चुनाव में 52 विधानसभा सीटों पर भाजपा ने लीड किया है. इसे भी पढ़ें -नीट-यूजी">https://lagatar.in/congress-said-modi-government-should-be-held-accountable-for-providing-justice-to-students/">नीट-यूजी

छात्रों को न्याय दिलाने के लिए मोदी सरकार को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए : कांग्रेस
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp