LagatarDesk : सेंट्रल रेलवे, बाइकुला, मुंबई ने कांट्रैक्ट आधार पर मेडिकल प्रैक्टिशनर्स के कुल 17 पदों पर वैकेंसी निकाली है. सेंट्रल रेलवे ने विज्ञापन संख्या P/CR/HQ/E-GAZ/269-1/6/2021/COVID19 के तहत GDMO, फिजिशियन, चेस्ट फिजिशियन, और एनेस्थेटिस्ट /इंटेंसिविस्ट के पदों के लिए नोटिफिकेशन निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सेंट्रल रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट http://cr.indianrailways.gov.in">http://cr.indianrailways.gov.in">http://cr.indianrailways.gov.in
पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. कैंडिडेट का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर होगा. इंटरव्यू का आयोजन 12 मई 2021 से 22 जून 2021 तक दिये गये पते पर होगा. कैंडिडेट आवेदन फार्म और आवश्यक प्रमाण पत्र के साथ इंटरव्यू में जायें.
वैकेंसी डिटेल
पदों के नाम | पदों की संख्या |
GDMO | 07 |
फिजिशियन | 04 |
चेस्ट फिजिशियन | 02 |
एनेस्थेटिस्ट/इंटेंसिविस्ट | 04 |
कुल पदों की संख्या | 17 |
इंटरव्यू डेट | 12 मई, 24 मई, 09 जून और 22 जून |
ज्वाइनिंग डेट | 30 जून 2021 |
कांट्रेक्ट पीरियड | 03 महीना |
ऑफिशियल वेबसाइट | http://cr.indianrailways.gov.in ">http://cr.indianrailways.gov.in |
क्वालीफिकेशन डिटेल
सेंट्रल रेलवे द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से MBBS किया होना चाहिए.
उम्र सीमा
उम्मीदवारों की आयु 53 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
सैलरी डिटेल
पदों के नाम | सैलरी (प्रतिमाह) |
GDMO | 75,000 |
फिजिशियन/चेस्ट फिजिशियन/एनेस्थेटिस्ट/ इंटेंसिविस्ट | 95,000 |
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा. इंटरव्यू का आयोजन आज यानी 12 मई से लेकर 22 जून तक होगा. उम्मीदवार आवेदन फॉर्म और आवश्यक शैक्षणिक डिटेल के साथ इंटरव्यू वेन्यू पर 12 बजे तक उपस्थित हो सकते हैं.
वेन्यू - Bharatratna Dr. Babasaheb Ambedkar Memorial Hospital, Central Railway, Byculla, Mumbai- 400027
आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सेंट्रल रेलवे के ऑफिशियल वेबसाइट http://cr.indianrailways.gov.in">http://cr.indianrailways.gov.in">http://cr.indianrailways.gov.in
पर जाये. नोटिफिकेशन डिटेल में दिये गये आवेदन फार्म को डाउनलोड करें. फार्म को भरें. इंटरव्यू के दिन शैक्षणिक डिटेल और फार्म के साथ जाये.
Leave a Comment