Search

सेंट्रल रेलवे ने फिजिशियन सहित विभिन्न पदों पर निकाली वैकेंसी, यहां देखे अपडेट

LagatarDesk : सेंट्रल रेलवे, बाइकुला, मुंबई ने कांट्रैक्ट आधार पर मेडिकल प्रैक्टिशनर्स  के कुल 17 पदों पर वैकेंसी निकाली है. सेंट्रल रेलवे ने विज्ञापन संख्या P/CR/HQ/E-GAZ/269-1/6/2021/COVID19 के तहत GDMO, फिजिशियन, चेस्ट फिजिशियन, और एनेस्थेटिस्ट /इंटेंसिविस्ट के पदों के लिए नोटिफिकेशन निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सेंट्रल रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट http://cr.indianrailways.gov.in">http://cr.indianrailways.gov.in">http://cr.indianrailways.gov.in

  पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. कैंडिडेट का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर होगा. इंटरव्यू का आयोजन 12 मई 2021 से 22 जून 2021 तक दिये गये पते पर होगा. कैंडिडेट आवेदन फार्म और आवश्यक प्रमाण पत्र के साथ इंटरव्यू में जायें.

 वैकेंसी डिटेल

पदों के नामपदों की संख्या
GDMO07
फिजिशियन04
चेस्ट फिजिशियन02
एनेस्थेटिस्ट/इंटेंसिविस्ट04
कुल पदों की संख्या17
इंटरव्यू डेट12 मई, 24 मई, 09 जून और 22 जून  
ज्वाइनिंग डेट30 जून 2021  
कांट्रेक्ट पीरियड 03 महीना
ऑफिशियल वेबसाइटhttp://cr.indianrailways.gov.in

 ">http://cr.indianrailways.gov.in

 

क्वालीफिकेशन डिटेल

सेंट्रल रेलवे द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से MBBS किया होना चाहिए.

उम्र सीमा

उम्मीदवारों की आयु 53 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

सैलरी डिटेल

पदों के नामसैलरी (प्रतिमाह)
GDMO75,000
फिजिशियन/चेस्ट फिजिशियन/एनेस्थेटिस्ट/ इंटेंसिविस्ट95,000

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा. इंटरव्यू का आयोजन आज यानी 12 मई से लेकर 22 जून तक होगा. उम्मीदवार आवेदन फॉर्म और आवश्यक शैक्षणिक डिटेल के साथ इंटरव्यू वेन्यू पर 12 बजे तक उपस्थित हो सकते हैं.

वेन्यू - Bharatratna Dr. Babasaheb Ambedkar Memorial Hospital, Central Railway, Byculla, Mumbai- 400027

आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सेंट्रल रेलवे के ऑफिशियल वेबसाइट http://cr.indianrailways.gov.in">http://cr.indianrailways.gov.in">http://cr.indianrailways.gov.in

पर जाये. नोटिफिकेशन डिटेल में दिये गये आवेदन फार्म को डाउनलोड करें. फार्म को भरें. इंटरव्यू के दिन शैक्षणिक डिटेल और फार्म के साथ जाये.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp