Lagatar Desk : भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के तहत केंद्र क्षेत्र छात्रवृत्ति योजना (Central Sector Scheme of Scholarship for College and University Students - CSSS) आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा में मदद देने के लिए शुरू की गई है. यह योजना खासतौर पर उन छात्रों के लिए है, जो Graduation और Post-Graduation की पढ़ाई कर रहे हैं.
उद्देश्य
प्रतिभाशाली छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करना. यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन योग्य छात्रों को उच्च शिक्षा जारी रखने के लिए आर्थिक सहायता देती है.कॉलेज और विश्वविद्यालय स्तर पर शिक्षा को प्रोत्साहन देना. योजना का मुख्य उद्देश्य छात्रों को अपनी शिक्षा पूरी करने के लिए प्रोत्साहित करना है.
पात्रता
शैक्षणिक योग्यता: आवेदक को 12वीं कक्षा (CBSE/ICSE/State Board) में Top 20 percentile में होना चाहिए.
पारिवारिक आय: माता-पिता/अभिभावक की वार्षिक आय 4.5 लाख से कम होनी चाहिए.
अन्य शर्तें: छात्र को किसी अन्य बड़ी छात्रवृत्ति (जैसे राज्य सरकार की merit scholarship आदि) का लाभ नहीं लेना चाहिए. केवल नियमित कोर्स करने वाले छात्र ही आवेदन कर सकते हैं.
छात्रवृत्ति राशि
Graduation स्तर पर: 12,000 रूपये प्रति वर्ष (1,000 प्रति माह)
Post-Graduation स्तर पर: 20,000 रूपये प्रति वर्ष (2,000 प्रति माह)
प्रोफेशनल कोर्स (जैसे B.Tech, MBBS) के 4th और 5th वर्ष के लिए: 20,000 रूपये प्रति वर्ष
आवेदन प्रक्रिया:
आवेदन के लिए National Scholarship Portal (NSP) पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन करने के लिए लिंक: https://scholarships.gov.in
ज़रूरी दस्तावेज
आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
जाति/श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
12वीं की मार्कशीट
बैंक खाता विवरण (Aadhaar linked bank account)
आधार कार्ड
चयन प्रक्रिया
आवेदक का चयन 12वीं बोर्ड परीक्षा में प्राप्त अंकों और Top 20 percentile cut-off के आधार पर किया जाएगा.
चयन प्रक्रिया में प्रत्येक राज्य और केंद्रशासित प्रदेश के लिए एक निश्चित quota तय किया गया है.
आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2025 है.
महत्वपूर्ण नोट
Top 20 Percentile का अर्थ है कि 12वीं कक्षा के परिणाम में सबसे ऊपर (Top) के 20% छात्रों को चुना जाता है जो बोर्ड परीक्षा में उच्चतम अंक प्राप्त करते हैं.NSP (National Scholarship Portal) पर आवेदन करते समय ध्यान रखें कि यह आवेदन तुरंत स्वीकृत नहीं होता. उसे कुछ स्तर पर सत्यापन (Verification) से गुजरना होता है.सत्यापन प्रक्रिया में सबसे पहले कॉलेज/संस्थान स्तर पर फॉर्म की पुष्टि की जाती है और फिर आगे की प्रक्रिया की जाती है
https://lagatar.in/cid-drug-trafficking-26000-bottles-of-syrup-and-cover-up#google_vignette
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment