Ranchi : शहरवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रांची नगर निगम ने आज से दो अंतिम यात्रा वाहनों की सेवा शुरू की है. यह पहल नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री श्री सुदिव्य कुमार के निर्देश पर की गई है.निगम परिसर से इन वाहनों को प्रशासक सुशांत गौरव और सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
प्रशासक श्री गौरव ने कहा कि माननीय मंत्री जी के मार्गदर्शन में निगम केवल सामान्य सेवाएं ही नहीं, बल्कि मुश्किल घड़ियों में भी नागरिकों के साथ खड़ा है. यह वाहन शोकाकुल परिवारों को सम्मानजनक और सुविधाजनक सेवा देंगे.
सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार ने राज्य सरकार और निगम को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस सुविधा से जरूरतमंद परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी.कार्यक्रम में अपर प्रशासक संजय कुमार, उप प्रशासक गौतम प्रसाद साहू, सहायक लोक स्वास्थ्य पदाधिकारी और निगम के अन्य अधिकारी-कर्मी मौजूद रहे
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment