Search

झारखंड को केंद्र का तोहफाः रेलवे परियोजना को मंजूरी

Ranchi: केंद्र सरकार ने झारखंड को रेलवे सेक्टर में तोहफा दिया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि भारतीय रेलवे कोडरमा-बरकाकाना मल्टीट्रैकिंग प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है. इस परियोजना से न केवल कार्बन उत्सर्जन कम होगा, बल्कि सालाना 32 करोड़ लीटर डीजल की बचत भी होगी.

 

क्या है परियोजना की विशेषताएं


133 किलोमीटर लंबा कोडरमा-बरकाकाना (अरीगडा) डबलिंग प्रोजेक्ट एक बड़ी परियोजना है. इस परियोजना पर कुल 3,063 करोड़ रुपए खर्च होंगे. यह रांची और पटना के बीच सबसे छोटी लाइन है. इस परियोजना के पूरी हो जाने के बाद कोडरमा, चतरा, हजारीबाग और रामगढ़ जिलों की कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी.


क्या होगा फायदा


इस परियोजना से 938 गांवों की 15 लाख आबादी को फायदा होगा. 


इस मार्ग से अतिरिक्त 30.4 मिलियन टन माल की ढुलाई संभव हो जाएगी. 


133 किलोमीटर लंबी इस परियोजना पर 3,063 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इससे कोडरमा, चतरा, हजारीबाग और रामगढ़ जिलों की कनेक्टिविटी बढ़ेगी.
इस परियोजना से कार्बन उत्सर्जन कम होगा और सालाना 32 करोड़ लीटर डीजल की बचत होगी.


इस परियोजना से अतिरिक्त 30.4 मिलियन टन माल की ढुलाई संभव हो जाएगी.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp