Search

CEO ने की समीक्षा बैठक, पैरेंटल मैपिंग में तेजी लाने का निर्देश

Ranchi : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने राज्यभर के ईआरओ और  उप निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने 2003 के मतदाता सूची से वर्तमान मतदाता सूची की पैरेंटल मैपिंग करने में तेजी लाने का निर्देश दिया.  उन्होंने कहा कि पैरेंटल मैपिंग  का कार्य निर्वाचन आयोग की प्राथमिकता है और इसे हर हाल में समय पर पूरा किया जाना जरूरी है.

 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि कई विधानसभा क्षेत्रों में पैतृक मैपिंग का कार्य 70% तक पूरा हो चुका है, जिससे आगामी मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के दौरान इन्यूमरेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया और आसान हो जाएगी.वहीं जिन क्षेत्रों में यह कार्य अभी धीमा है, उन्हें वोटर आउटरीच प्रोग्राम चलाकर गति बढ़ाने के निर्देश दिए गए.

 

के. रवि कुमार ने स्पष्ट कहा कि मैपिंग कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. साथ ही राजनीतिक दलों से संवाद बढ़ाते हुए, बीएलए की नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाने का भी आग्रह किया गया, ताकि पुनरीक्षण कार्य अधिक निष्पक्ष एवं पारदर्शी हो सके. बैठक में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरज कुमार ठाकुर सहित सभी जिलों के निर्वाचन पदाधिकारी उपस्थित रहे.

 

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp