Medininagar : कथित ठगी व यूट्यूबर से मारपीट कराने के आरोपों से घिरे सुपरमार्केट प्राइवेट लिमिटेड संचालक भूपेंद्र चौधरी को पुलिस ने हिरासत लिया है.गौरतलब है कि चैनपुर व रामगढ़ की महिलाओं ने भूपेंद्र चौधरी और उनकी पत्नी सरिता देवी पर कंपनी के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का गंभीर आरोप लगाया था और इसकी आधिकारिक पुष्टि पलामू एसपी रिष्मा रमेशन ने की है
17 नवंबर को भूपेंद्र चौधरी द्वारा 251 कन्याओं के सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया था. इसी कार्यक्रम की रिपोर्टिंग करने पहुंचे एक यूट्यूबर के साथ कंपनी से जुड़ी कुछ महिलाओं द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया था.मारपीट में घायल यूट्यूबर का इलाज मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कराया गया.
घटना के बाद भूपेंद्र चौधरी ने एक वीडियो जारी कर मार्केटिंग से जुड़ी महिलाओं द्वारा यूट्यूबर की पिटाई को सही ठहराते हुए उसे सुधर जाने की नसीहत दी थी और नहीं सुधरने पर गंभीर अंजाम भुगतने की बात भी कही थी.जिसके बाद मामला और तूल पकड़ लिया.
सोमवार को जारी एक नए वीडियो में भूपेंद्र चौधरी पूरी तरह नरम पड़े दिखाई दिए. वीडियो में वे न सिर्फ संबंधित यूट्यूबर से माफी मांगते दिखे. बल्कि यह भी स्वीकार किया कि उनसे गलती हुई है और भविष्य में ऐसी घटना दोबारा नहीं होगी. भूपेंद्र ने पुलिस प्रशासन का भी धन्यवाद दिया और मामले में सहयोग करने की बात कही.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment