Search

चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ ने कहा- धोनी आगे भी खेल जारी रखेंगे

New delhi : चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी  छोड़ने के बाद महेन्द्र सिंह धोनी की चर्चा थम नहीं रही है. कयास यह भी लगाया जा रहा है कि क्या 2022 एमएस धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन होगा. लेकिन इस बीच सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथन ने इस अटकल पर विराम लगाते हुए कहा है कि धोनी आगे भी खेल जारी रखेंगे. कासी विश्वनाथन ने द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान कहा है कि एमएस धोनी ने भले ही चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी है और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को टीम की कमान दी गयी है, लेकिन 2022 का आईपीएल सीजन उनका आखिरी नहीं होगा. कासी विश्वनाथन ने कहा,  मुझे नहीं लगता यह उनका आखिरी सीजन होने जा रहा है. वह आगे भी खेलते रहेंगे. इसे भी पढ़ें-जादूगोड़ा:">https://lagatar.in/jadugoda-tempo-drivers-daughter-made-a-stretcher-for-the-disabled/">जादूगोड़ा:

टेंपो चालक की बेटी ने बनाया दिव्यांगों के लिये स्ट्रेचर कासी विश्वनाथन ने  इस बात की  भी पुष्टि की है कि इस सीजन के टीम चयन में एमएस धोनी का कोई हस्तक्षेप नहीं होगा. पर वह टीम के लिए मार्गदर्शक बने रहेंगे. कासी विश्वनाथन ने कहा कि ‘यह पूरी तरह से एमएस">https://www.jansatta.com/khel/ms-dhoni-quits-captaincy-of-chennai-super-kings-ravindra-jadeja-become-new-captain-ahead-of-ipl-2022/2099702/">एमएस

धोनी
 का फैसला था, जो इस साल आईपीएल की शुरुआत से दो दिन पहले लिया गया. चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2022 में अपने अभियान की शुरुआत शनिवार यानी 26 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच से करेगी. मालूम हो कि महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे ज्यादा 9 फाइनल में कप्तानी करने वाले इकलौते क्रिकेटर हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp