बिना राशन कटौती किए पूरा का पूरा राशन दिया जाना है : विजय कुमार Chandwa : चंदवा क्षेत्र में इन दिनों उचित मूल्य की राशन दुकान पर राशन नहीं मिलने, कम मिलने जैसी शिकायतें यदा कदा मिलती रहती है. इसी तरह का एक मामला पीडीएस डीलर प्रमोद टोप्पो एकमहुआ के खिलाफ आया है. मंगलवार को हुटाप पंचायत के दर्जनभर से अधिक ग्रामीण प्रखंड कार्यालय पहुंचे और 2 महीने से राशन नहीं मिलने की शिकायत की. लाभुकों की शिकायत थी कि उचित मूल्य के दुकान संचालक के द्वारा 2 माह से राशन का वितरण नहीं किया जा रहा है. डीलर के द्वारा कहा जाता है कि अभी ऊपर से ही राशन कटौती कर कम करके दिया जा रहा है, तो हम सबको कहां से राशन दें. लाभुक प्रखंड कार्यालय का घेराव कर यह जानना चाह रहे थे कि डीलर के द्वारा कही गयी बात मे कितनी सच्चाई है. इसे भी पढ़ें :
गडकरी">https://lagatar.in/gadkari-clarifies-no-proposal-to-impose-10-percent-additional-gst-on-diesel-vehicles/">गडकरी
ने दी सफाई, डीजल वाहनों पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त जीएसटी लगाने का कोई प्रस्ताव नहीं 
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/12rc_m_92_12092023_1-1.jpg"
alt="" width="600" height="320" />
लाभुकों को पूरा राशन देना जरूरी- बीडीओ
इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार ने कहा कि किसी डीलर का राशन कटौती नहीं किया गया है. डीलर के स्टॉक पंजी में राशन बचा मिला है. लाभुकों को राशन की कटौती किए बिना पूरा का पूरा राशन दिया जाना है. इसे भी पढ़ें :
बाबूलाल">https://lagatar.in/babulal-wrote-a-letter-to-dgp-said-give-security-to-sunil-tiwari-and-anuranjan-ashok/">बाबूलाल
ने डीजीपी को लिखा पत्र, कहा- सुनील तिवारी और अनुरंजन अशोक को दें सुरक्षा [wpse_comments_template]
Leave a Comment