Shambhu Kumar
Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिले के जैंतगढ़ के सीमार्ती क्षेत्र से सटे ओडिशा के चंपुआ स्थित केरला इंग्लिश मीडियम स्कूल के हॉस्टल की तीसरी मंजिल से एक छात्र ने छलांग लगा दी. छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. घटना शनिवार अहले सुबह की है. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. मृत छात्र कृष्णा प्रधान 10वीं कक्षा में पढ़ता था. मिली जानकारी के अनुसार, कृष्णा प्रधान शनिवार की सुबह हॉस्टल की तीसरी मंजिल पर स्थित अपने कमरे से बाहर निकला और छत की रेलिंग को फांदकर छलांग लगा दी. इस दौरान हॉस्टल के कुछ छात्रों ने उसे रोकने का भी प्रयास किया.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए चंपुआ के अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. घटना की सूचना पाकर मृत छात्र के परिजन चंपुआ अस्पताल पहुंचे. चंपुआ पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है. पुलिस हॉस्टल के अन्य छात्रों व शिक्षकों से पूछताछ कर रही है.
Leave a Comment