Ganesh Kumar
Manoharpur : आनंदपुर प्रखंड में हाथियों के उत्पात से प्रभावित ग्रामीणों को मुआवजा का भुगतान कर दिया गया. आनंदपुर डाक बंगला में सोमवार को आयोजित समारोह में मनोहरपुर के विधायक जगत माझी व जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजीत यादव की उपस्थिति में प्रभावित 23 ग्रामीणों के बीच कुल 26,64,280 रुपये मुआवजा राशि का वितरण किया गया. ज्ञात हो कि प्रखंड के गोंदपुर, आनंदपुर, बुरुइन्चिंडा, रूंगीकोचा, बटमा, रुंघी, लोरपोंडा, ठियाटांगर, गुड़गांव, सतबमड़ी, गुड़गांव, गीतिउली, बोरोतिग्गा आदि गांव में हाथियों ने धान की फसलों को नष्ट कर दिया था. वहीं, घरों को भी क्षतिग्रस्त किया था. गीतिउली की एक बुजुर्ग महिला बुधनी सोलंकी को हाथी ने कुचल कर मार डाला था.
विधायक जगत माझी व जिप उपाध्यक्ष रंजीत यादव के हाथों बुधनी सोलंकी के परिजन समेत 23 पीड़ितों के बीच मुआवजा राशि का वितरण किया गया. गौरतलब हो कि विगत दिनों हाथियों के झुंड ने प्रखंड के गांवों में जमकर उत्पात मचाया था. कई लोगों के मकान व फसल को बर्बाद कर दिया था. जिसे लेकर आनंदपुर वन क्षेत्र कार्यालय में पीड़ित लोगों ने आवेदन देकर मुआवजा की मांग की थी. विधायक जगत माझी ने कहा प्राकृति आपदा में नुकसान होने पर मुआवजा का प्रावधान है. मौके पर आनंदपुर के रेंजर तरुण कुमार सिंह, फॉरेस्टर आलोक तुबीद, झामुमो नेता संजीव गंताइत, राजू सिंह, पिंटू जैन, आशीष गंताइत, वन विभाग के कर्मी समेत पीड़ित ग्रामीण उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment