Search

धनबादः सदर अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप

शोकाकुल परिजन

Dhanbad : धनबाद के सदर अस्पताल में भर्ती पूर्वी टुंडी के मोहलीडीह पोखरिया निवासी शिवलाल सोरेन की गर्भवती पत्नी सावित्री देवी (35 वर्ष) की इलाज के दौरान मौत हो गई. ऑपरेशन के दौरान नवजात की भी मृत्यु हो गई. परिजन सदमे में हैं. इस घटना के बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई. परिजनों के अनुसार 23 जुलाई को प्रसव के लिए सावित्री देवी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सोमवार को ऑपरेशन के दौरान जच्चा और बच्चा दोनों की मौत हो गई.

 परिजनों ने कहा कि डॉक्टरों ने समय पर देखभाल व इलाज नहीं किया, जिसके चलते दोनों की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि मौत के बाद उन्हें शव तक नहीं देखने दिया गया. वहीं, सदर अस्पताल के अधीक्षक ने मामले में लापरवाही से इनकार करते हुए बताया कि महिला का हीमोग्लोबिन स्तर काफी कम था और गर्भ में पल रहे शिशु का सिर सामान्य से बड़ा था. ऐसी स्थिति में सामान्य प्रसव संभव नहीं था. अस्पताल की ओर से परिजनों की सहमति के बाद तीन यूनिट ब्लड की व्यवस्था भी की गई थी. ऑपरेशन के दौरान अचानक जच्चा-बच्चा की स्थिति बिगड़ गई और काफी प्रयास के बाद भी दोनों की जान नहीं बचाई जा सकी.अधिकारियों ने मामले की जांच की बात कही है. वहीं, परिजनों ने प्रशासन से  न्याय की गुहार लगाई है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp