Search

चाईबासा : 300 कार्यकर्ताओं ने थामा तृणमुल कांग्रेस का दामन

Chaibasa : तृणमुल कांग्रेस कार्यालय सरजोमगुटु में शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस के वरीय उपाध्यक्ष चित्रसेन सिंकु, ट्रेड यूनियन तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद जामुदा, प्रदेश युवा तृणमुल कांग्रेस के उपाध्यक्ष अमृत मांझी, जिला अध्यक्ष महेंद्र जामुदा के समक्ष जिला महासचिव कोलंबस हांसदा के नेतृत्व में करीब 300 कार्यकर्ताओं ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया. साथ ही उन्हें सदस्यता भी ग्रहण कराया गया. इसमें कई महिलाएं भी शामिल है. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-tmc-pays-tribute-to-the-brave-martyrs-at-shaheed-park-chaibasa-in-the-tribute-program/">चाईबासा

: टीएमसी ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम में वीर शहीदों का किया नमन

इन्होंने ली सदस्यता

सदस्यता ग्रहण करनेवालों में सिंहराय हांसदा, प्रकाश गोप, रंजीत, टोना महतो, प्राण सुंडी, मुकेश, कृष्णा, संदीप, जमादर सुंडी, मंगल सिंह, रतन लाल, पुनिया, मुंगिया, कमल महतो, कालीचरण पंडित, कुलदीप, शंभु, बुलेन, अजय, शिव राजा, अमर, गंगा सागर, मोटा, दीनबंधु, रमन, अनिल, अवतार, गणेश, राजा, आसमान, रमेश, पाएजो सुंडी, ममता, सोनी, संजय, सुनीता लादू बोयपाई, रवि सुंडी, दीपक पूर्ति, लाल पूरती, मन्ना पूरती, तुराम सुंडी, संजय बोदरा, कंडेरा, जोगेंद्र सुंडी, सतारी, मानसिंह आदि शामिल हैं. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-a-new-community-health-center-will-be-built-in-mazgaon-initiative-taken-to-raise-voice-in-the-assembly/">चाईबासा

: मझगांव में बनेगा नया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, विधानसभा में आवाज उठाने पर की गयी पहल
[wpdiscuz-feedback id="hrlucgg9rd" question="Please leave a feedback on this" opened="0"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp