- तीनों की हालत नाजुक, सदर अस्पताल में भर्ती
Sukesh kumar
Chaibasa: जिले के गुईरा गांव में चोरी के संदेह में ग्रामीणों ने एक युवक और दो किशोरों को पकड़कर बेरहमी से पीट दिया. यह घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है. तीनों को चक्रधरपुर मार्ग के बाईहातू गांव से उठाकर गुईरा लाया गया था.
ग्रामीणों ने पहले तीनों को बंधक बनाया और फिर उनकी जमकर पिटाई की. घटना की सूचना मिलने पर मुफ्फसिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ाया. समय पर पुलिस के पहुंचने से मामला मोब लिंचिंग में तब्दील होने से बच गया.
तीनों पीड़ितों को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. डॉक्टरों के अनुसार, तीनों को शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
फिलहाल, इस मामले में किसी भी ग्रामीण के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है.
स्थानीय लोगों ने इस तरह की घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि कानून को अपने हाथ में लेना बेहद खतरनाक है. इस प्रकार की घटनाएं समाज के लिए गंभीर खतरा बन सकती हैं, और प्रशासन को सख्ती से ऐसी प्रवृत्तियों पर रोक लगानी चाहिए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment