: सुबह कोहरा व दिन में तेज धूप
सदस्यों ने आदेश का अनुपालन करते हुए शोभायात्रा निकालने पर जताई सहमति
इस दौरान सरकार द्वारा पारित आदेश का अनुपालन करते हुए सभी अखाड़ों के सदस्यों ने रामनवमी की शोभायात्रा निकालने पर सहमति प्रदान की. साथ ही सभी अखाड़ा समिति शांति व विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन को अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे. इस मौके पर सदर थाना प्रभारी निरंजन तिवारी, चाईबासा नगरपरिषद के नगर प्रबंधक सहित महावीर मंडल के पदाधिकारी व 42 अखाड़ों के सदस्य और चाईबासा शहरी क्षेत्र अंतर्गत डीजे संचालक उपस्थिति थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-srk-kamlesh-honored-dr-manish-dudhiya-on-world-health-day/">जमशेदपुर: विश्व स्वास्थ्य दिवस पर एसआरके कमलेश ने किया डॉ. मनीष दूधिया को सम्मानित [wpdiscuz-feedback id="qe8ewvb379" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment