स्टेशन: पांच ट्रेनें रद्द, यात्री हलकान
बेरोजगारों की फौज खड़ा करना चाहती है सरकार: कांग्रेस
कांग्रेसियों ने कहा कि दरअसल निजीकरण और पूंजीवाद की राह में अग्रसर यह सरकार देश में गुलाम एवं लाचार बेरोजगारों की फौज खड़ा करना चाहती है. रक्षा विशेषज्ञों का भी मानना है कि चार साल की कॉन्ट्रैक्ट भर्ती की यह योजना देश की सुरक्षा के लिये उचित संदेश नहीं है. यह निर्णय कहीं न कहीं तीनों सेनाओं की कार्यक्षमता, निपुणता, योग्यता, प्रभावशीलता व सामर्थ्य पर समझौता करने वाला है. इससे सेना की कार्यशील क्षमता घटेगी. हमारे देश की सीमाओं के जो हालात हैं, उसमें यह जरूरी है कि हमारे सेना में ऐसे जवान हों जो युवा सुप्रशिक्षित, प्रेरित, संतुष्ट और अपने भविष्य के प्रति निश्चिंत हों. परंतु इस योजना के प्रावधान इसके ठीक विपरित हैं.प्रतिक्रिया व्यक्त करने वालों में यह थे शामिल
प्रतिक्रिया व्यक्त करने वालों में कांग्रेस के जिला प्रवक्ता जितेन्द्र नाथ ओझा , जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय, प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां, मोहन सिंह हेम्ब्रम, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष मो.सलीम, सांसद प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह, कार्यालय सचिव सुशील कुमार दास, रवि कच्छप, सुभाष राम तुरी, गालु सुम्बरुई, राजू कारवा, कार्तिक बोस, नारायण निषाद आदि शामिल थे. इसे भी पढ़ें: राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhis-attack-said-becoming-a-apologist-on-a-black-law-pm-modi-will-have-to-withdraw-agneepath-scheme/">राहुलगांधी का हल्ला बोल, कहा, काले कानून की तरह माफीवीर बनकर पीएम मोदी को वापस लेनी पड़ेगी अग्निपथ योजना [wpse_comments_template]

Leave a Comment