: अधूरे सीवरेज योजना को पूरा कराना नए प्रोजेक्ट मैनेजर के लिए चुनौती
सड़क सुरक्षा का बताया गया महत्व
सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप खलखो ने सभी ड्राइवरों में उर्जा भरते हुए कहा की यह त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ड्राइवरों की अहम भूमिका रही है. उनके बदौलत ही अभी तक लक्ष्य को पूरा किया जा सका है. साथ ही सभी ड्राइवरों से सड़क सुरक्षा विषय पर चर्चा किया गया और उन्हें सड़क सुरक्षा का महत्व बताया गया. यातायात प्रभारी राजेश टूडू ने यातायात नियम पर प्रकाश डालते हुए सभी को यातायात नियमों से अवगत करवाया. सभी से ड्राइवरों की सम्मान की भावना रखने की अपील की. इसे भी पढ़े : त्रिस्तरीय">https://lagatar.in/jharkhand-news-three-tier-panchayat-election-victory-of-30-mukhaya-candidates-of-4-blocks-of-ranchi/">त्रिस्तरीयपंचायत चुनाव : रांची के 4 प्रखंडों के 30 मुखिया उम्मीदवार को मिली जीत
चलाया गया हस्ताक्षर अभियान
कार्यक्रम के दौरान हस्ताक्षर अभियान चलाया गया और सभी को सड़क सुरक्षा के लिए प्रतिज्ञा भी दिलाई गयी. सभी को सड़क पर वाहन चलाने से पहले सुरक्षा संबंधित बातों का ध्यान रखने को कहा गया. साथ ही समर्पित भाव से यातायात नियमों का पालन करने व दुर्घटना पीड़ित की मदद के लिए हमेसा अग्रसर रहते हुए एक स्वच्छ-स्वस्थ-सुरक्षित सड़क संस्कृति विकसित करने की भी प्रतिज्ञा दिलायी गयी. मौके पर परिवहन विभाग से उमेश कुमार, नवीन झा, पंकज व जिला सड़क सुरक्षा इंप्लीमेंटेशन यूनिट से जिला प्रबंधक आशुतोष, रोड इंजीनियर हुसैन, टेक्निकल हेड कुबेर सभी उपस्थित रहे. इसे भी पढ़े : केंद्र">https://lagatar.in/after-the-center-the-maharashtra-government-has-also-reduced-vat-on-petrol-and-diesel-three-states-have-reduced-the-tax/">केंद्रके बाद महाराष्ट्र सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल पर घटाया वैट, तीन राज्य कर चुके हैं टैक्स में कटौती [wpse_comments_template]

Leave a Comment