Search

चाईबासा: शहीद गंगाराम कालुंडिया की शहादत दिवस को लेकर चलाया जा रहा जागरुकता अभियान

Chaibasa: तांतनगर, सदर व राजनगर प्रखंड क्षेत्र में ईचा डैम के विरोध में चार अप्रैल को शहीद गंगाराम कालुंडिया की शहादत दिवस मनाने को लेकर ईचा खड़कई बांध विरोधी संघ के बैनर तले दीवार में स्लोगन लिख सोमवार से जागरूकता अभियान शुरू कर दिया गया है. इसकी जानकारी देते हुए संघ के संयोजक दशकन कुदादा बताया कि प्रभावित क्षेत्र से चुने गए जनप्रतिनिधियों की कथनी और करनी में अंतर है. अब प्रतिनिधियों का भरोसा छोड़ स्वयं जन आंदोलन कर डैम को रद कराया जाएगा. इसे भी पढ़ें: प्रमोद">https://lagatar.in/pramod-sawant-to-be-new-chief-minister-of-goa-leader-elected-in-bjp-legislature-party-meeting/">प्रमोद

सावंत होंगे गोवा के नये मुख्यमंत्री, BJP विधायक दल की बैठक में चुने गये नेता

शहादत दिवस के दिन आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी

उन्‍होंने बताया कि डैम के डूब क्षेत्र में दीवारों पर स्लोगन लिख लोगों को जागरूक किया जा रहा है. वहीं, चार अप्रैल को शहीद गंगाराम कालुंडिया का शहादत दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा. शहादत दिवस में भारी संख्या में शामिल होकर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी. दीवार लेखन में योगेश कालुंडिया, लक्ष्मण अल्डा, मानसा बोदरा, अभिनाश कालुंडिया, चालबाज सिंह कालुंडिया, सुरेंद्र कालुंडिया, रामचंद्र बिरूवा आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें: CBSE">https://lagatar.in/difficult-in-front-of-students-before-cbse-term-2-paper-will-be-subjective-for-the-first-time-in-2-years/">CBSE

टर्म-2 से पहले स्टूडेंट्स के सामने मुश्किल, 2 साल में पहली बार सब्जेक्टिव होंगे पेपर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp