Chaibasa : चाईबासा के पुलिस लाइन चौक के पास शुक्रवार को एक महिला से बैग छीनने की घटना सामने आई. महिला अपनी सहेली के साथ आटा चक्की जा रही थी. इसी दौरान एक बाइक सवार युवक ने पहले सड़क पर 300 रुपए का नोट गिराया. महिला और उसकी सहेली ने नोट को देखा. वे बिना ध्यान दिए आगे बढ़ गईं. इसी मौके का फायदा उठाकर युवक ने महिला का बैग छीन लिया और बाइक पर सवार होकर फरार हो गया.
पीड़ित महिला ने बताया कि बैग में उसका मोबाइल फोन, आधार कार्ड, नकदी और अन्य जरूरी सामान थे. उसने सदर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. उचक्के की पहचान के लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment