Search

चाईबासा: खेलकूद का बड़ा उद्देश्य, खेल भावना के साथ अच्छा प्रदर्शन करें- अजय लिंडा

Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha):  पुलिस लाइंस में कोल्हान पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता-2022  का उद्घाटन करते हुए डीआईजी अजय लिंडा ने कहा खेलकूद का बड़ा उद्देश्य है, जीवन में कई चीजें हम खेल से ही हासिल करते हैं. सभी जवान खेल भावना के साथ अपना अच्छा प्रदर्शन करें. इसे भी पढ़ें: रांची">https://lagatar.in/ranchi-notice-from-hc-to-4-officials-including-samsungs-md-know-what-is-the-whole-matter/">रांची

: सैमसंग के MD समेत 4 अधिकारियों को HC से नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला

गुब्बारा उड़ा कर की विधिवत शुरुआत

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/04july5b-1-300x225.jpg"

alt="" width="300" height="225" /> उन्होंने कहा कि खेल से हम सभी को अनुशासन, फिटनेश प्राप्त होता है जो सभी के लिये जरूरी है. तनाव, मानसिक विचलन की स्थिति में हम सभी को ठीक रहना है और यह सभी कुछ हमे खेलकूद से ही प्राप्त होता है. अजय लिंडा ने गुब्बारा उड़ा कर इसकी विधिवत शुरुआत की.

पुलिस अधीक्षक ने भी किया खिलाड़‍ियों  का उत्साहवर्धन

[caption id="attachment_348468" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/04july5a.jpg"

alt="" width="600" height="266" /> शपथ लेते खिलाड़ी.[/caption] इससे पूर्व स्वागत भाषण देते हुए पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर सभी खिलाड़‍ियों का उत्साहवर्धन किया और अपने-अपने इवेंट में बेहतर प्रदर्शन करने के लिये प्रेरित किया. इस मौके पर प्रमंडल के तीनों जिलों के पुलिस अधिकारी व जवान उपस्थित थे. प्रतियोगिता में भाग लेने आये खिलाड़‍ियों ने आकर्षक मार्च पास्ट की प्रस्तुति दी. इसे भी पढ़ें: चांडिल">https://lagatar.in/chandil-honorarium-of-ward-councilors-is-pending-for-five-months-how-will-the-festival-be-celebrated/">चांडिल

: पांच महीने से बकाया है वार्ड पार्षदों का मानदेय, कैसे मनेगा त्योहार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp