Search

चाईबासा : कोल्हान विवि में बायोमेट्रिक सिस्टम बंद, पीजी के शिक्षक समय से पहले ही छोड़ रहे विभाग

Chaibasa (Sukesh Kumar) : झारखंड सरकार के कोविड-19 गाइडलाइन के दौरान कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से सभी कॉलेज और पीजी विभाग तथा विश्वविद्यालय मुख्यालय में बायोमेट्रिक सिस्टम को 2020 में ही बंद कर दिया गया था. इसके बाद से अब तक पीजी विभाग, कॉलेज व विश्वविद्यालय में बायोमेट्रिक सिस्टम चालू नहीं हुआ, जिसका फायदा शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी उठा रहे हैं. पीजी विभाग में लगातार शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी समय से पहले ही विभाग छोड़ दे रहे हैं. विश्वविद्यालय के बस से जाने की मजबूरी के कारण कुछ शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी विभाग छोड़ नहीं पा रहे हैं. लेकिन जो निजी वाहन से आते हैं वह 3.30 बजे ही विभाग से निकल जा रहे हैं. इसे भी पढ़े : गालूडीह">https://lagatar.in/galudih-adolescent-girls-of-kuliana-are-becoming-self-sufficient/">गालूडीह

: कुलियाना की किशोरियां कागज का ठोंगा बना हो रही हैं आत्मनिर्भर

एचओडी भी कर रहे कुलपति के आदेश की अवहेलना

वहीं, कुछ एचओडी ऐसे हैं जो विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. गंगाधर पांडा के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं. जबकि सभी शिक्षक व एचओडी को निर्देश दिया गया है कि 10:30 बजे विभाग पहुंच जाना है और 5 बजे से पहले किसी भी हाल में विभाग नहीं छोड़ना है. लेकिन इस आदेश की अवहेलना पीजी विभाग के एचओडी से लेकर शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी तक कर रहे हैं. विदित हो कि पीजी विभाग में बायोमेट्रिक सिस्टम लगा हुआ है, लेकिन इसका उपयोग नहीं हो रहा है. एचओडी के मुताबिक विश्वविद्यालय का आदेश नहीं होने के कारण पीजी विभाग में बायोमेट्रिक सिस्टम बंद हुआ है. जैसे ही आदेश विश्वविद्यालय से मिलेगा इसे शुरू कर दिया जाएगा. इधर, कोल्हान विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों के मुताबिक जल्द ही सभी कॉलेज व पीजी विभाग में बायोमेट्रिक सिस्टम को शुरू करने का आदेश दिया जाएगा. इसको लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसे भी पढ़े : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-ban-on-single-use-plastic-caught-peoples-bags/">सरायकेला

: सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगे प्रतिबंध ने लोगों के हाथों में पकड़ाए थैले

पीजी विभाग में कार्यरत कुछ कंप्यूटर ऑपरेटर भी भाग रहे समय से पहले

कोल्हान विश्वविद्यालय के 23 विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर कार्यरत हैं. यह सभी कंप्यूटर ऑपरेटर एजेंसी के माध्यम से कार्य करते हैं. लेकिन सभी को ही विश्वविद्यालय का नियम का पालन करना अनिवार्य है. परंतु, कुछ कंप्यूटर ऑपरेटर ऐसे हैं जो नियम का पालन नहीं कर रहे हैं. समय से पहले ही विभाग छोड़ रहे हैं. एचओडी के चले जाने के बाद कंप्यूटर ऑपरेटर भी खुद को फ्री महसूस करते हैं और विभाग छोड़कर चले जाते हैं. हालांकि कुछ कंप्यूटर ऑपरेटर ऐसे हैं जो पूरी ईमानदारी और निष्ठा पूर्ण के तहत रोजाना कार्य करते हैं व समय से आते और समय पर जाते हैं. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-youth-murdered-in-tatanagar-station-parking-entire-incident-caught-on-cctv-camera/">जमशेदपुर

: टाटानगर स्टेशन पार्किंग में युवक की हत्या, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp