Search

चाईबासा : कांग्रेस भवन में स्वर्गीय बागुन सुम्बरुई की मनाई गई जयंती

चाईबासा, श्रद्धांजलि, स्वर्गीय बागुन सुम्बरुई, जयंती Chaibasa : कांग्रेस भवन में स्वर्गीय बागुन सुम्बरुई की जयंती मनाई गई. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. सुम्बरुई ने राजनीति की शुरुआत छोटानागपुर और संथाल परगना को बिहार से अलग राज्य बनाने के दौरान जन आंदोलन से की थी. 1967 में पहली बार बिहार विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुये. उसके बाद लगातार 2009 तक निर्वाचित सदस्य रहे. इस दरम्यान पांच बार लोकसभा और चार बार बिहार विधानसभा तथा झारखण्ड विधानसभा के सदस्य रहे. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-mnrega-is-not-a-contract-it-is-a-law-people-should-get-its-benefits/">चाईबासा

: मनरेगा ठेकेदारी नहीं, एक कानून है, इसका लाभ लोगों को मिले
राजनीति की इस लंबी अवधि में बिहार राज्य के दो बार वन और कल्याण मंत्री बने थे. झारखंड विधानसभा के उपाध्यक्ष भी रह चुके थे. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष दिकु सवैयां, जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय, वरीय कांग्रेसी कृष्णा सोय, संतोष सिन्हा, तुरी सुंडी, सांसद प्रतिनिधि विश्वनाथ तामसोय, राकेश कुमार सिंह, गणेश कोड़ा, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष मो. सलीम, इंटक कार्यकारणी सदस्य विजय सिंह तुबिद, रवि कच्छप, कार्यालय सचिव सुशील कुमार दास मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp