Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : गृहमंत्री अमित शाह की 7 जनवरी को होने वाले आम सभा को लेकर प्रचार किया जा रहा है. टाटा कालेज मैदान में आम सभा होगा. बुधवार को प्रचार वाहन को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने जैन मार्केट चौक से रवाना किया. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सतीश पूरी, पूर्व विधायक जवाहर लाल बानरा, पूर्व विधायक पुतकर हेम्ब्रम, पूर्व विधायक राम कुमार पाहन, मनोज लेयांगी, प्रताप कटियार, सन्नी पासवान, गीता बालमुचू, अक्षय खत्री, चंद्रमोहन तिउ, जगदिस पिंगुवा के साथ अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे. इसे भी पढ़ें :विराट">https://lagatar.in/virat-kohli-reached-vrindavan-with-wife-anushka-also-took-blessings-of-baba-neem-karori/">विराट
कोहली पत्नी अनुष्का के साथ पहुंचे वृंदावन, बाबा नीम करौरी का भी लिया आशीर्वाद [wpse_comments_template]
चाईबासा : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने प्रचार रथ को किया रवाना

Leave a Comment