Search

चाईबासा : सदर अस्पताल में चौथे बैच के 120 प्रशिक्षु एएनएम का कैपिंग एवं लैम्प लाइटिंग समारोह

Chaibasa (Sukesh kumar) : सदर अस्पताल परिसर में कल्याण विभाग व प्रेझा फाउंडेशन के तत्वाधान पर एचडीएफसी परिवर्तन तहत संचालित नर्सिंग कौशल कॉलेज में सोमवार को चौथे बैच के 120 प्रशिक्षु एएनएम का कैपिंग एवं लैम्प लाइटिंग समारोह का आयोजन किया गया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड राज्य की महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री जोबा माझी शामिल हुईं. समारोह में मंत्री जोबा माझी ने कहा कि यहां प्रशिक्षण पूरा करने वाली सभी प्रशिक्षु अपने जीवन यापन के पथ पर आगे बढ़ने के साथ-साथ मानव सेवा के लिए भी समर्पित हैं. आपकी आवश्यकता आमजनों को तब महसूस होती है, जब अपने शरीर में कोई असुविधा रहती है, ऐसे समय में आप सभी उनकी सेवा के लिए तत्पर रहते हैं. इसे भी पढ़ें : अमेरिकी">https://lagatar.in/us-court-stays-extradition-of-mumbai-attack-accused-tahawwur-rana/">अमेरिकी

अदालत ने मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर रोक लगाई

समाज की लड़कियां मानव सेवा के लिए प्रेरित हो रही हैं : विधायक

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/Chaibasa-Nursing.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि चाईबासा के विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि आज हमें बेहद गर्व और खुशी की अनुभूति हो रही है कि हमारे समाज की लड़कियां सेंटर से प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत मानव सेवा के लिए प्रेरित हो रही हैं. समारोह के दौरान जिला उपायुक्त ने कहा कि नर्सिंग क्षेत्र में प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत इस क्षेत्र की युवतियां जीवन में आगे बढ़ने के लिए भी काफी उत्सुक हैं तथा हमारी यह शुभकामनाएं हैं कि जीवन में पूरे भारतवर्ष में उन्हें जहां भी जॉब मिले, वहां अपने हुनर और कौशल का प्रदर्शन करें.  इसे भी पढ़ें : अमेरिकी">https://lagatar.in/us-court-stays-extradition-of-mumbai-attack-accused-tahawwur-rana/">अमेरिकी

अदालत ने मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर रोक लगाई

ये भी थे उपस्थित

समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल भी मौजूद थे. समारोह में सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों का रीति अनुसार अभिनंदन पश्चात अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत उपरांत दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. मौके पर प्रशिक्षु आईएएस श्रुति राजलक्ष्मी, सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल, एचडीएफसी के स्टेट हेड संतोष सिंह, नर्सिंग कौशल कॉलेज के निदेशक डॉ दीपक अग्रवाल, प्रिंसिपल सहित अन्य उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp