Chaibasa (Sukesh Kumar) : कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी द्वारा अनावश्यक रूप से पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने पूरे देश में शुक्रवार को विरोध मार्च का आयोजन
किया. इसी क्रम में शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी पश्चिमी सिंहभूम के द्वारा भी जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन और मार्च का आयोजन किया
गया. कार्यकारी जिलाध्यक्ष
अम्बर राय चौधरी के नेतृत्व में किए गए इस प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी शामिल
थे. सभी हाथों में बैनर,
झण्डा लेकर सड़क पर उतरे और
केन्द्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी
की. पैदल मार्च कांग्रेस भवन से निकलकर शहर के प्रमुख चौक-चौराहों का भ्रमण
किया. इसे भी पढ़ें : बंदगांव">https://lagatar.in/bandgaon-opposition-to-eds-questioning-of-sonia-gandhi-and-rahul-gandhi-congress-district-vice-president-expressed-displeasure/">बंदगांव
: सोनिया गांधी और राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ का विरोध, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष ने जताई नाराजगी केन्द्र सरकार के ईशारे पर भेजा जा रहा नोटिस : कोड़ा
इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए
झारखण्ड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि
केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा विपक्ष के नेताओं का दमन करने के लिए सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स जैसी संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा
है. केन्द्र सरकार की नीतियों का विरोध करने पर विपक्ष के नेताओं को
केन्द्र सरकार के
ईशारे पर ईडी, सीबीआई जैसी संवैधानिक संस्थाओं द्वारा नोटिस भेजा जा रहा
है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को ईडी द्वारा नोटिस दिया जाना
केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग तथा
केन्द्र सरकार की दमनकारी नीतियों का परिचायक
है. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-finance-officer-of-ku-did-surprise-inspection-of-ghatshila-college-principal-found-missing/">चाईबासा
: केयू के वित्त पदाधिकारी ने किया घाटशिला कॉलेज का औचक निरीक्षण, प्राचार्य मिले गायब कार्यक्रम में यह रहे शामिल
विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम पैदल मार्च में पूर्व विधायक देवेन्द्र नाथ चांपिया,
नीतिमा बारी बोदरा, मायाधर बेहरा,
त्रिशानु राय,
पुरेन्द्र हेम्ब्रम, राज कुमार रजक, रमेश सिंह, कमल लाल राम, कृष्णा सोय, जितेन्द्र नाथ ओझा, चंद्रशेखर दास, लक्ष्मण हासदा,
प्रितम बांकिरा,
हसलुद्दीन खान, प्रदीप कुमार विश्वकर्मा, अभिजीत चटर्जी, कुतुबुद्दीन खान ,
जदुराय मुंडरी ,
दिकु सावैयां , मुकेश कुमार,
आसिसन हपतगड़ा, सुखलाल हेम्ब्रम,
लियोनार्ड बोदरा, बालेश्वर हेम्ब्रम, सन्नी लुगुन, सरना बोयपाई, चंद्रमोहन गौड़ ,मोटाई सुंडी, राहुल पुरती, सनातन बिरुवा, अशोक सुंडी, राज कुमार दास,
निकेश नाय , कांड्रा राम बुकरु, प्रताप कुदादा, प्रेम पुरती, बुधराम बोदरा,
सिध्देश्वर कालुण्डिया, चंद्रशेखर प्रसाद,
केरसे सोय, प्रतिक कुमार, मथुरा चांपिया, सुशील कुमार दास आदि शामिल
थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment