Search

चाईबासाः पोटका में छऊ नृत्य महोत्सव का समापन, सांसद ने लिया भाग

Shambhu Kumar

Chakradharpur : घुरती रथ यात्रा के मौके पर चक्रधरपुर अनुमंडल के पोटका में आयोजित तीन दिवसीय छऊ नृत्य महोत्सव सह मेला मंगलवार को संपन्न हो गया. समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सिंहभूम की सांसद जोबा माझी शरीक हुईं. इस मौके पर भालुपानी, हथिया समेत अन्य गांव के कलाकारों ने आकर्षक छऊ नृत्य की प्रस्तुति दी. सांसद ने करीब दो घंटे तक छऊ नृत्य का आनंद लिया. कलाकारों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि गांव स्तर पर भी कई प्रतिभाशाली कलाकार हैं. ऐसे आयोजन से ग्रामीण कलाकारों को प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होता है.

 उन्होंने आयोजन समिति के सदस्यों व ग्रामीणों से कहा कि पोटका में जमीन उपलब्ध कराएं, ऐसे आयोजनों के लिए यहां शेड सहित चबूतरे का निर्माण कराया जाएगा. सांसद ने छऊ के संबंध में कहा यह हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है. छऊ नृत्य का आयोजन विभिन्न अवसरों पर राजा-महाराजा के दौर से होता आ रहा है. समारोह में पूर्व वार्ड पार्षद कालिया जामुदा, गोपीनाथ चाकी, लखन जामुदा, तुरी कुंटिया, दीपक जामुदा, एबन दोगो, वीरू जामुदा, बिरसा दोगो, राम बोदरा, प्रदीप तांती, सावन जामुदा, बबलू जामुदा समेत काफी संख्या में ग्रमीण उपस्थित थे.

Uploaded Image

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp