Chaibasa : रमजान-उल-मुबारक शुरू होते ही हर घर के बड़ों को समय पर सेहरी खाने के लिए अहले सुबह उठते देख बच्चे भी रोजा रखने के लिए बेचैन रहते हैं. इसी कडी में सात साल की सानिया अफजल और आठ साल का रेहान अली शामिल है. जो प्रतिदिन सेहरी के समय उठ कर घर के बड़ों के साथ सेहरी खाते है और अपने घर के बड़ें-बुर्जूगों की तरह दिन में रोजा रखते हैं. शुरूआत दिनों से ये बच्चे प्रतिदिन रोजा रख रहे हैं. साथ ही समय पर हर वक्त पाबंदी के साथ नमाज भी अदा करते हैं. मालूम हो कि सानिया पंजाब के भटिंढा में रहती है. यहां वह अपने नाना-नानी के घर घुमने आयी है. सानिया की नानी शमीमा ने बताया की इस प्रचंड गर्मी में रोजा रखना बड़ों को मुहाल हो रहा है, लेकिन बच्चे बडे खुशी-खुशी रोजा रख कर रोजा नहीं रखने वाले बड़ों के लिए एक नसीहत दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : रामनवमी">https://lagatar.in/ranchi-police-alert-regarding-ramnavami-road-show-taken-out/">रामनवमी
को लेकर रांची पुलिस अलर्ट, निकाला गया रोड शो [caption id="attachment_285257" align="aligncenter" width="298"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/rehan-ali-298x300.jpg"
alt="" width="298" height="300" /> रेहान अली.[/caption]
नमाज के बाद कुरान की तिलावत भी करता है रेहान
इसी तरह से रेहान अली की मां अफसाना परवीन ने कहा कि उनका बेटा रोजा नमाज के साथ दिन में जोहर के नमाज के बाद कुरान की तिलावत भी करता है. उन्होंने कहा कि उनके लाख मना करने के बावजुद रेहान सेहरी के समय उठ जाता है और सेहरी करने के लिए दस्तरखान पर बैठ जाता है. रेहान को रोजा रखने में खुशी मिलती है, इसलिए वह रोजा रख रहा है.
इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-dvc-jbvnl-complicity-in-power-cut-consumer-upset/">धनबाद
: बिजली कटौती में डीवीसी-जेबीवीएनएल की मिलीभगत, उपभोक्ता परेशान [wpdiscuz-feedback id="qe8ewvb379" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]
Leave a Comment