Chaibasa : टोंटो प्रखंड अंतर्गत बड़ा झींकपानी के एसीसीएम स्कूल में गुरुवार को कोविड एवं नियमित टीकाकरण विषय पर बच्चों के लिए चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम यूनिसेफ, एआईएच एवं अभिव्यक्ति फाउंडेशन की ओर से आयोजित की गई थी. यहाॅं बच्चों को एआईएच संस्था की ओर से ड्राइंग किट प्रदान की गई. इसमें 25 बच्चों ने भाग लिया. बेहतर चित्रांकन के लिए यूनिसेफ व एआईएच संस्था के जिला समन्वयक धर्मेंद्र कुमार द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : घाटशिला में ब्लड बैंक के लिये स्वास्थ्य सचिव अरुण सिंह से मिले कुणाल षाड़ंगी
चित्रांकन प्रतियोगिता और 45 स्कूलों में चलाये जाने को लेकर लक्ष्य निर्धारित किया गया. इस दौरान स्कूल स्कूल की प्राचार्या को ब्लैक बोर्ड एवं चौक की खेप सौंपी गई. वहीं, स्कूल के सभी बच्चों को इन्फो बुकलेट दिया गया. कार्यक्रम में सभी 12 वर्ष से ज्यादा आयुवर्ग के बच्चों को कोरोना टीकाकरण डोज लेने के साथ-साथ नियमित टीकाकरण के लिए भी बुकलेट के माध्यम से जागरूक किया गया. इस दौरान स्लोगन के जरिये 12 जानलेवा बीमारियों से बचने के लिए पांच साल सात बार छूटे न टीका एक बार कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई.
Leave a Reply