Search

चाईबासा : दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में शहर की बेटी शैली सुल्तानिया होंगी शामिल

Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : शहर के बच्चे हर क्षेत्र में उपलब्धियां अर्जित कर रहे हैं .इस वर्ष 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ दिल्ली में आयोजित मुख्य परेड में चाईबासा शहर की बच्ची शैली सुल्तानिया भाग ले रही है. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-sessions-judge-administered-oath-on-voters-day/">चाईबासा

: मतदाता दिवस पर सत्र न्यायाधीश ने दिलाई शपथ

शैली शैलेश सुल्तानिया की है पुत्री

बिड़ला बालिका विद्यापीठ पिलानी राजस्थान की बैंड हर वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेती है. इस बार इस टीम में शैली का भी चयन हुआ है . ज्ञातव्य है कि शैली ने पूर्व में भी 2020 में स्कूल की बैंड का हिस्सा बनकर गणतंत्र दिवस परेड में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की थी. शैली 1 जनवरी से 30 जनवरी तक आर्मी कैंप दिल्ली में रहकर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेगी. शैली के गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने से सुल्तानिया परिवार में खुशी का माहौल है. शैली शैलेश सुल्तानिया की पुत्री तथा संतोष एवं बलराम सुल्तानिया की पौत्री है. इसे भी पढ़ें :सरायकेला">https://lagatar.in/state-level-best-boy-award-to-nanhe-jagannath-of-seraikela-parul-of-ranchi-best-girl/">सरायकेला

के नन्हे जगन्नाथ को राज्य स्तरीय श्रेष्ठ बालक पुरस्कार, रांची की पारुल श्रेष्ठ बालिका
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp