Chaibasa : जिले के जैंतगढ़-नोवामुंडी मुख्य मार्ग पर शनिवार की सुबह करीब 7:30 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां नोवामुंडी थाना क्षेत्र के मानिकपुर इलाके में एक कॉलेज बस की विपरीत दिशा से आ रहे डंपर से सीधी भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
घायलों का ओडिशा के एक अस्पताल में चल रहा इलाज
वहीं हादसे में बस चालक समेत उसमें सवार कई छात्र और छात्राएं गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों और राहगीरों की मदद से सभी घायलों को बस से बाहर निकाला गया और पड़ोसी राज्य ओडिशा के चंपुआ स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की टीम उनकी देखरेख कर रही है और घायलों का इलाज जारी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें


Leave a Comment