Search

DSPMU में फीस वृद्धि के खिलाफ तीसरे दिन भी आंदोलन जारी, छात्रों ने किया तालाबंदी-प्रदर्शन

Ranchi : डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (DSPMU) में फीस वृद्धि के विरोध में तीसरे दिन भी आंदोलन जारी है. अंडर ग्रेजुएट (UG) और पोस्ट ग्रेजुएट (PG) के छात्र शनिवार सुबह 8 बजे से विश्वविद्यालय परिसर में तालाबंदी कर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. आंदोलन के कारण पूरे कैंपस में पढ़ाई ठप है और छात्र प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.

 

छात्रों का आरोप है कि वे कई महीनों से बढ़ी हुई फीस में कटौती और विभाग में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग कर रहे हैं.  लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन उनकी समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रहा. वे बताते हैं कि 21 नवंबर को कुलसचिव और डीएसडब्ल्यू ने छात्रों से वार्ताकर तालाबंदी खत्म करने का प्रयास किया. लेकिन छात्रों ने केवल आश्वासनों के आधार पर आंदोलन वापस लेने से साफ इनकार कर दिया.

 

कुलसचिव के अनुसार, फीस वृद्धि की जांच के लिए एक कमेटी गठित की गई है और उसकी रिपोर्ट आने के बाद निर्णय लिया जाएगा. हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि समिति की रिपोर्ट पर कार्रवाई तभी संभव है, जब छात्र तालाबंदी समाप्त करें. 

 

लेकिन छात्र अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. उनका कहना है कि जब तक फीस में कटौती नहीं की जाती या ठोस कदम नहीं उठाए जाते, तब तक तालाबंदी जारी रहेगी. छात्रों ने यह भी मांग रखी है कि कुलपति स्वयं परिसर आकर उनसे बातचीत करें और फीस में कमी से जुड़ा निर्णय लें, तभी आंदोलन पर पुनर्विचार किया जाएगा.

 

उधर, छात्रों का आरोप है कि कुलपति तीसरे दिन भी उनसे मिलने नहीं पहुंचे. उनका कहना है कि बीती शाम कुलपति कैंपस आए थे, लेकिन छात्रों से बिना संवाद किए ही लौट गए, जिससे छात्रों में और नाराजगी बढ़ गई है. फिलहाल, विश्वविद्यालय में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और छात्रों ने साफ कहा है कि उनकी मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp