Search

चाईबासा : कोल्हान विवि के कुलसचिव के कार्यालय की सीलिंग में पड़ने लगी है दरारें

Chaibasa (sukesh kumar) : कोल्हान विश्वविद्यालय के नए भवन में दरार पड़ना शुरू हो चुका है. प्रशासनिक भवन का लगभग सात साल पूर्व तत्कालीन कुलपति डॉ. आरपीपी सिंह के कार्यकाल में उद्घाटन हुआ था. लेकिन अब कई स्थानों में दरारें आ गई है. कुलसचिव कार्यालय के सीलिंग से पपड़ी गिरना शुरू हो गया है. बिना प्लास्टर का है वॉल पुट्टी किया गया है. जिसके कारण वॉल पुट्टी सीलिंग से छूट कर नीचे गीर रहा है. कार्यालय के नीचे बैठकर कर्मचारी काम करते हैं. उसके ऊपर पपड़ी गिरते रहता है. जिससे कर्मचारियों में भय की स्थिति बनी रहती है. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-jharkhand-pradesh-sahiya-sangh-demonstrated-at-the-health-ministers-residential-office/">जमशेदपुर

: झारखंड प्रदेश सहिया संघ ने स्वास्थ्य मंत्री के आवासीय कार्यालय पर किया प्रदर्शन

ठेकेदार को कई बार नोटिस दिया जा चुका है

यह हाल सिर्फ एक स्थान का नहीं है. प्रशासनिक भवन के चारों तरफ कहीं ना कहीं दरारें पड़ी हुई है. इसके अलावा परीक्षा भवन में भी कुछ स्थानों पर दरार है. जिसको ठीक अभी तक नहीं कराया गया है. हालांकि कई बार विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से संबंधित ठेकेदार को सूचित कर दरारे ठीक करने को लेकर नोटिस दिया जा चुका है.  अभी कार्यालय के अंदर भी पपड़ी उठना शुरू हो गया है. जिससे  खतरा बना हुआ है. दरार के साथ-साथ सीलिंग से भी अगर पपड़ी गिरने लगेगा तो सीलिंग कमजोर हो जाएगी. जिसके बाद स्वाभाविक रूप से लोगों के ऊपर गिरना शुरू हो जाएगा. इससे किसी की जान भी जा सकती है. मालूम हो कि कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन, परीक्षा भवन और पीजी विभाग का उद्घाटन एक साथ 2015 में  हुआ था. इसे भी पढ़ें :चांडिल">https://lagatar.in/chandil-23-feet-high-statue-of-maa-durga-riding-on-a-flying-chariot-will-be-the-center-of-attraction/">चांडिल

: उड़ते रथ पर सवार 23 फीट ऊंची मां दुर्गा की प्रतिमा रहेगी आकर्षण का केंद्र
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp