Search

चाईबासा क्रिकेट क्लब ने जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब को 23 रनों से हराया

Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में खेले जा रहे एसआर रूंगटा बी डिवीजन लीग के अंतर्गत खेले गए मुकाबले में चाईबासा क्रिकेट क्लब ने जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब की टीम को 23 रनों से पराजित कर दिया. चाईबासा क्रिकेट क्लब चार अंक मिले हैं. बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए मुकाबले में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चाईबासा क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित 30 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाए. चाईबासा क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अनुराग यादव ने तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से सर्वाधिक 62 रन बनाए. अन्य बल्लेबाजों में आलोक कुमार ने पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 45 रन, अनीश कुमार गुप्ता ने चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 42 रन, शिव कुमार महतो ने तीन चौकों की मदद से 28 रन और अर्मत्या ने एक चौका की मदद से 20 रनों का योगदान दिया. इसे भी पढ़ें : पटना">https://lagatar.in/patna-in-beur-jail-13-female-and-nine-male-prisoners-will-perform-chhath-festival-the-jail-administration-has-arranged/">पटना

: बेऊर जेल में 13 महिला और नौ पुरूष कैदी करेंगे छठ पर्व, जेल प्रशासन ने की व्यवस्था
जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए मोहसीन आलम ने 47 रन देकर तीन, मेराजुल इस्लाम ने 33 रने देकर दो विकेट लिए. मो. आरिफ और सैफ अफरीदी को एक-एक विकेट मिला. जीत के लिए 30 ओवरों में 231 रनों का पीछा करने उतरी जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब की टीम ने 29.5 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 207 रन ही बना सकी और लक्ष्य से 23 रन दूर रह गई. जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए उद्घाट्क बल्लेबाज मो. अमजद ने पांच चौकों और छह छक्कों की मदद से सर्वाधिक 73 रन बनाए. अन्य बल्लेबाजों रेहान फजल ने 2 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 34 रन, मन्नवर ताज ने दो चौकों की मदद से 26 रन और शाद आलम ने तीन चौकों की मदद से 21 रन बनाए. चाईबासा क्रिकेट क्लब की ओर से तनमय तंतुबाई ने 29 रन देकर तीन, विकास कुमार रजक ने 33 रन देकर तीन, अनुराग यादव ने 17 रन देकर दो विकेट लिए, जबकि अमित और शिव कुमार महतो को एक-एक विकेट मिला. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp